
धनुष, मृणाल और श्रेयस।
बॉलीवुड एक्टर मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले तक चर्चा थी कि वह एक्टर धनुष को डेट कर रही हैं, और सोशल मीडिया पर दोनों के कमेंट्स ने इन खबरों को और हवा दे दी थी, लेकिन हाल ही में एक Reddit पोस्ट ने नई अफवाह को जन्म दिया, जिसमें दावा किया गया कि मृणाल पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया के क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को चुपचाप डेट कर रही हैं और दोनों इस रिश्ते को लो-प्रोफाइल रखना चाहते हैं। इस पूरे हंगामे के बीच अब मृणाल ने एक मज़ेदार अंदाज में इन अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मृणान ने किया ऐसा पोस्ट
रविवार को मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा-सा वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी मां उन्हें हेड मसाज देती नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों कैमरे की तरफ देखकर हंसते हुए दिखते हैं। इस हल्के-फुल्के वीडियो के साथ मृणाल ने लिखा, ‘वे बात करते हैं, हम हंसते हैं। P.S. अफवाहें फ्री PR हैं, और मुझे फ्री चीजें पसंद हैं!’ हालांकि उन्होंने किसी अफवाह का सीधा जिक्र नहीं किया, लेकिन यह पोस्ट साफ बताता है कि वह अपनी डेटिंग को लेकर फैल रही अटकलों को बिल्कुल हल्के अंदाज में ले रही हैं। दरअसल Reddit पोस्ट में दावा किया गया था कि श्रेयस अय्यर और मृणाल कुछ महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और रिश्ता अभी शुरुआती दौर में है। पोस्ट में ये भी कहा गया कि वे चीज़ों को सार्वजनिक नहीं करना चाहते क्योंकि क्रिकेट फैंस अक्सर बहुत इंटेंस हो जाते हैं और मृणाल इस समय अपने करियर के पीक पर हैं, जिससे वह किसी भी अनचाहे विवाद से बचना चाहती हैं।

मृणाल का पोस्ट।
धनुष से जुड़ा था नाम
इससे पहले मृणाल का नाम अभिनेता धनुष के साथ जोड़ा गया था। अगस्त में दोनों को ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रीमियर पर एक साथ देखा गया, जिसके बाद डेटिंग की अटकलें तेज हुईं। इंस्टाग्राम पर धनुष की बहनों को फॉलो करने की खबरों ने भी इस चर्चा को और बढ़ा दिया। हाल में धनुष ने फिल्म तेरे इश्क में के प्रमोशन के लिए वाराणसी से कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिन पर मृणाल का कमेंट सामने आते ही सोशल मीडिया पर फिर से चर्चाएं शुरू हो गईं। करियर की बात करें तो मृणाल ठाकुर हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आई थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और 150 करोड़ के बजट के मुकाबले लगभग 65.75 करोड़ की कमाई ही कर पाई।

रेडिट में वायरल चर्चा।
इन प्रोजेक्ट्स में नजर आई थीं मृणाल
अब मृणाल अपने अगले प्रोजेक्ट ‘दो दीवाने शहर में’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार कर रहे हैं, जबकि इसे संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भारत कुमार रंगा द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। इस फिल्म में वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी। साथ ही इला अरुण, जॉय सेनगुप्ता, आयशा रज़ा और संदीपा धर भी अहम भूमिकाओं में होंगे। फिल्म 20 फरवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं सामंथा रुथ प्रभु का दूसरा पति? इंजीनियरिंग करने के बाद बना डायरेक्टर, पहले भी हो चुकी है शादी
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



