
2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म
संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ को थिएटर में रिलीज हुए दो साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में अनिल कपूर ने फिल्म के सेट की यादें ताजा की हैं। रणबीर कपूर की यह फिल्म जो 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में आई थी। उस साल की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों में से एक और रणबीर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। सोमवार को अनिल कपूर ने पर्दे के पीछे की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया, जिसमें वह डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं। फिल्म के असर को देखते हुए, उन्होंने लिखा, ‘एक ऐसी फिल्म के 2 साल जो सिर्फ रिलीज नहीं हुई, बल्कि #2YearsofAnimal बन गई।’
2023 की इस ब्लॉकबस्टर ने जीते थे तीन अवॉर्ड
इस साल की शुरुआत में ‘एनिमल’ को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में तीन अवॉर्ड मिले, जिसमें बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड म्यूजिक), स्पेशल मेंशन (री-रिकॉर्डिंग मिक्सर) और बेस्ट साउंड डिजाइन शामिल हैं। इस कामयाबी का जश्न मनाते हुए अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर एक बधाई मैसेज शेयर किया था, जिसमें लिखा था, ‘टीम एनिमल को बहुत-बहुत बधाई! 3 नेशनल अवॉर्ड्स के विनर! चार्षवर्धन रामेश्वर, कजकृष्णन मिस्टर @sachin.sudhakaran @tylerdurdenaltrego। क्या टीम है। क्या दहाड़ है।’
100 करोड़ की फिल्म ने कमाए 900 करोड़
दिसंबर 2023 में रिलीज हुई ‘एनिमल’ ने दुनिया भर में 915 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। यह फिल्म विजय (रणबीर कपूर) और उसके पिता (अनिल कपूर) के साथ उसके खराब रिश्ते को दिखाती है, जिसमें रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में हैं। कास्ट में त्रिप्ति डिमरी, सौरभ सचदेवा और शक्ति कपूर भी हैं। फिल्म को बड़ी कमर्शियल सक्सेस मिली, लेकिन इसने ऑनलाइन बहस भी छेड़ दी। कुछ दर्शकों ने इसे औरतों से नफरत करने वाला कहकर बुराई की।
ओटीटा पर रणबीर कपूर की फिल्म ने रचा था इतिहास
‘एनिमल’ फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था क्योंकि इसने रिलीज के पहले तीन दिनों में ही 2 करोड़ 80 लाख घंटे देखे जाने का रिकॉर्ड बनाया। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 26 जनवरी 2024 को आई थी।
ये भी पढे़ं-
कार्तिक आर्यन ने बहन कृतिका तिवारी की हल्दी सेरेमनी में भाई का निभाया फर्ज, जमकर किया डांस
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



