
टाइगर श्रॉफ की दीवर पर टंगी तस्वीर को निहारते ऋतिक रोशन।
‘वॉर 2’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है, जो आते ही वायरल हो गया है। इस ट्रेलर में फैंस को अलग-अलग चीजें प्रभावित कर रही हैं और अब सोशल मीडिया पर सिर्फ इसकी ही चर्चा है। ‘वॉर 2’ का ट्रेलर आते ही दर्शकों के दिलों को झकझोर गया, लेकिन एक सीन ऐसा भी था जिसने इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म के बीच भावनाओं की गहराई जोड़ दी। ट्रेलर के एक अहम पल में ऋतिक रोशन द्वारा निभाए गए कबीर धालीवाल अपने शिष्य खालिद (टाइगर श्रॉफ) के बलिदान को याद करते हैं। दीवार पर टंगी खालिद की फ्रेम की गई तस्वीर कुछ ही सेकंड के लिए दिखाई देती है, लेकिन उसने सोशल मीडिया पर भावनाओं का सैलाब ला दिया।
टाइगर श्रॉफ की कैमियो झलक
पहली ‘वॉर’ (2019) फिल्म में टाइगर श्रॉफ ने खालिद का किरदार निभाया था। एक युवा और ईमानदार RAW एजेंट जो अपने गुरु कबीर के साथ काम करते हुए देश के लिए अपनी जान दे देता है। खालिद की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करते हुए ‘वॉर 2’ में उनकी तस्वीर शामिल की गई है, जिसने फ्रैंचाइजी की भावनात्मक पक्ष को और मजबूत कर दिया है। फैंस ने इस शॉट को एक दिल को छू लेने वाला सरप्राइज बताया और सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘बस उस एक फ्रेम से पुरानी वॉर की सारी यादें ताजा हो गईं।’ एक फैन ने लिखा, ‘लगता है कैप्टन खालिद वापस आएगा।’
‘वॉर 2’ की कहानी
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2’, यशराज फिल्म्स के वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इस बार ऋतिक रोशन एक बदले हुए कबीर के रूप में लौटे हैं जो अब एक भटका हुआ एजेंट है और भारत के लिए एक बड़ा खतरा बन चुका है। इस खतरे से निपटने के लिए सरकार एक नया चेहरा लाती है, जो जूनियर एनटीआर द्वारा निभाया गया विक्रम है। ये एक रहस्यमयी और उग्र स्पेशल यूनिट ऑफिसर। विक्रम का मिशन साफ है: कबीर को हर कीमत पर रोकना।
कियारा आडवाणी की एंट्री
ट्रेलर में कियारा आडवाणी की पहली झलक भी देखने को मिली, जो एक वर्दीधारी सैन्य अधिकारी काव्या लूथरा के किरदार में नजर आती हैं। माना जा रहा है कि वह कबीर की प्रेमिका हैं और कर्नल सुनील लूथरा (आशुतोष राणा) की बेटी हैं। कविता, भावनात्मक द्वंद्व और देशभक्ति, काव्या के किरदार में इन सभी की झलक है और फैंस पहले से ही इस कैरेक्टर को लेकर थ्योरीज बना रहे हैं। कियारा को लेकर कहा जा रहा है कि काव्या कबीर को मारने आई है या उसके लिए सब कुछ छोड़ देगी। साथ ही कहा जा रहा कि वो कर्नल लूथरा की बेटी है। खबरों के अनुसार, ‘वॉर 2’ में वाईआरएफ की अगली स्पाई फिल्म ‘अल्फा’ के प्रमुख पात्रों की झलक भी देखने को मिल सकती है। यह फिल्म आलिया भट्ट और शरवरी वाघ पर केंद्रित होगी।
स्क्रिप्ट और रिलीज डेट
फिल्म को श्रीधर राघवन, अब्बास टायरवाला और आदित्य चोपड़ा ने मिलकर लिखा है और इसका निर्देशन ‘ब्रह्मास्त्र’ फेम अयान मुखर्जी कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले ‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited