
श्रीदेवी के साथ दिख रहा बच्चा है सुपरस्टार।
बॉलीवुड में स्टारकिड्स का हमेशा से दबदबा रहा है। उनके लिए इंडस्ट्री में पैर जमाना काफी आसान रहता है, पहला मौका उन्हें अपने परिवार के नाम की बदौलत मिल जाता है, लेकिन कई बार ऐसा देखा गया कि लाख मौकों के बाद भी ये स्टारकिड्स अपनी जगह पक्की नहीं कर पाते। चंद स्टारकिड्स ही ऐसे हैं, जो अपनी मेहनत के दम पर परिवार से इतर अपनी अलग पहचान बना पाते हैं। ये सितारे अपने माता-पिता की विरासत को अपने काम के सहारे आगे लेकर जाते हैं। इस तस्वीर में भी एक नटखट बच्चे नजर आ रहा है, जो स्टारकिड है, लेकिन अब इस टैग के अलावा उसके पास सुपरस्टार का भी टैग है। श्रीदेवी संग दिख रहा ये बच्चा, भले ही बचपन में ही फिल्मों में काम करने लगा, लेकिन इसके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए, जिन्हें पार कर के ये सफलता की सीढ़ियां चढ़ा। ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन हैं।
बचपन में हकलाते थे ऋतिक
बॉलीवुड में अगर किसी स्टारकिड का नाम मेहनत, संघर्ष और असाधारण सफलता के लिए लिया जाता है तो वो हैं ऋतिक रोशन। आज वह करोड़ों दिलों की धड़कन हैं, ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सुपरस्टार हैं और करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी, लेकिन उनकी यह चमकदार जिंदगी एक बेहद चुनौतीपूर्ण सफर से होकर गुजरी है। ऋतिक के बचपन के दिन आसान नहीं थे। एक समय था जब उन्हें स्कूल में उनके हकलाने की वजह से तंग किया जाता था। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि स्कूल उनके लिए डरावनी जगह बन गई थी। उन्होंने कहा, ‘मैं इतना हकलाता था कि कुछ बोल ही नहीं पाता था। न दोस्त थे, न गर्लफ्रेंड। बहुत शर्मीला था और स्कूल से लौटते ही रोने लगता। जिंदगी बहुत नाइंसाफ लगती थी।
यहां देखें पोस्ट
रीढ़ की हड्डी में हुई तकलीफ
ये केवल मानसिक तकलीफ नहीं थी, शारीरिक भी थी। ऋतिक रोशन की रीढ़ की हड्डी में समस्या थी। डॉक्टरों ने साफ शब्दों में कह दिया था, ‘तुम डांस नहीं कर सकते, अभिनेता बनना तो भूल जाओ।’ उस उम्र में ये सुनना किसी सदमे से कम नहीं था। ऋतिक ने कबूल किया कि वो वक्त उनके लिए बेहद अंधकारमय था। उन्होंने कहा, ‘मैं रात-रात भर जागकर सोचता था कि ये सब एक सपना है। कभी-कभी लगता कि मैं विकलांग हूं और कुछ नहीं कर सकता। ये बहुत दर्दनाक था।’ लेकिन यहीं से शुरू हुआ उनका असली सफर, अपने डर और दर्द को ताकत में बदलने का।
अब हैं करोड़ों के मालिक
समय के साथ ऋतिक ने खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार किया। उनका कहना है कि वही कठिनाइयां उनके लिए सबक बन गईं। वो कहते हैं, ‘आज जब पीछे देखता हूं तो ईश्वर का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे वो कठिनाइयां दीं। उन्होंने मुझे मजबूत बनाया, सहनशीलता सिखाई। अंधेरे के बिना उजाला नहीं होता।’ वो अब हर चुनौती को एक खेल की तरह देखते हैं, जहां हार नहीं, सीखने का मौका होता है। आज ऋतिक रोशन सिर्फ एक फिल्म स्टार नहीं, बल्कि हिम्मत और उम्मीद की मिसाल हैं। उनकी कुल संपत्ति 3000 करोड़ रुपये से भी अधिक है। उनके पास मुंबई के जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर करोड़ों के दो आलीशान अपार्टमेंट हैं, जिनकी कीमत करीब 165 करोड़ रुपये है। इसके अलावा 32 करोड़ का जुहू अपार्टमेंट, लोनावला में 7 एकड़ का फार्महाउस और दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर जैसे शहरों में कई प्रीमियम प्रॉपर्टीज भी उनके नाम हैं।
यहां देखें पोस्ट
ऋतिक रोशन की हुई ब्रेन सर्जरी
साल 2013 में ऋतिक रोशन ने एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती का सामना किया, जब उन्हें ब्रेन सर्जरी करानी पड़ी। यह सर्जरी 7 जुलाई 2013 को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में हुई थी। असल में ऋतिक को सिरदर्द और उलझन की शिकायत लंबे समय से थी, लेकिन जब यह दर्द असहनीय हो गया तो उन्होंने मेडिकल जांच करवाई। MRI स्कैन में पता चला कि उनके ब्रेन में सबड्यूरल हेमेटोमा है यानी ब्लड क्लॉट हो रहा था। यह समस्या एक एक्शन सीन के दौरान लगी सिर की चोट के कारण हुई थी, जो उन्होंने फिल्म ‘बैंग बैंग’ की शूटिंग के दौरान झेली थी। ऋतिक की यह ब्रेन सर्जरी लगभग 1 घंटे चली और सफल रही थी। इसके बाद उन्होंने कुछ महीनों का ब्रेक लिया और फिर फिल्मों में वापसी की थी।
ऋतिक रोशन की पहली शादी और नई गर्लफ्रेंड
ऋतिक रोशन की शादी उनकी बचपन की दोस्त सुजैन खान से हुई थी। दोनों की मुलाकात स्कूल के दिनों में हुई थी और लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, उन्होंने 20 दिसंबर 2000 को शादी कर ली। सुजैन मशहूर अभिनेता संजय खान की बेटी हैं और एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। कपल के दो बेटे हैं रेहान और रेदान। करीब 14 साल साथ रहने के बाद, दोनों अलग हुए, ये दौर न सिर्फ एक्टर के लिए बल्कि उनके परिवार के लिए भी मुश्किल था। तलाक के बावजूद, ऋतिक और सुज़ैन आज भी अच्छे दोस्त हैं और अपने बच्चों की परवरिश मिलकर कर रहे हैं। अक्सर दोनों को फैमिली वेकेशन्स और खास मौकों पर एकसाथ देखा जाता है। तलाक के बाद ऋतिक का नाम कई अभिनेत्रियों से जुड़ा, लेकिन हाल के दिनों में वो एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ रिश्ते में हैं। सबा एक्टिंग के साथ सिंगिंग भी करती हैं। अब एक्टर जल्द ही वॉर 2 में एक्शन अवतार में नजर आएंगे।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited