
अजय देवगन-काजोल
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने 1990 के दशक की अपनी हिट फिल्म ‘इश्क’ के 28 साल पूरे होने पर जश्न मनाया और सोशल मीडिया पर पुरानी यादों की झलक शेयर की। उन्होंने अपनी को-स्टार और पत्नी काजोल के साथ अपने ऑन-स्क्रीन रोमांस से लेकर रियल-लाइफ पार्टनरशिप तक के सफर को खूबसूरती से दिखाने वाली तस्वीरों का एक दिल को छू लेने वाला कलेक्शन पोस्ट किया। हालांकि, काजोल ने अपनी प्यारी सी शिकायत से सबका ध्यान खींचा।
अजय देवगन-काजोल रियल-लाइफ रोमांस
शुक्रवार को अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर काजोल के साथ अपने रियल-लाइफ रोमांस को दिखाते हुए तस्वीरों का एक कलेक्शन शेयर किया। साथ ही ‘इश्क’ के 28 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया। पहली तस्वीर में अजय देवगन और काजोल की फिल्म इश्क की एक तस्वीर थी, जिस पर लिखा था ‘इश्क हुआ’ दूसरी स्लाइड में काजोल और अजय की शादी की एक अनदेखी तस्वीर थी, जिस पर लिखा था ‘कैसे हुआ’ और तीसरी स्लाइड में काजोल और अजय अपने बच्चों न्यासा और युग देवगन के साथ थे, जिस पर लिखा था ‘अच्छा हुआ।’
अजय देवगन से काजोल ने की शिकायत
एक्टर ने पोस्ट का कैप्शन काफी सिंपल रखा और लिखा, जैसा हुआ अच्छा ही हुआ है… #28YearsOfIshq।’ हालांकि, काजोल को अभी भी अजय से शिकायत थी। उन्होंने कमेंट किया, ‘आखिरी स्लाइड में हमारे डॉग्स कहां हैं??’ उनके कमेंट पर फैंस हंस पड़े। एक कमेंट में लिखा था, ‘अब डॉग्स के लिए अजय सर से मत लड़ो।’ एक और ने कमेंट किया, ‘अच्छा, यह सुपर क्यूट है! यह सबसे रोमांटिक/प्यारा/क्यूट है जो मैंने कभी @ajaydevgn को @kajol के साथ देखा है… टाइम आ गया!’ एक और ने लिखा, ‘बहुत प्यारा परिवार और मेरी पसंदीदा जोड़ी @kajol मैम और @ajaydevgn सर।’ एक और कमेंट में लिखा था, ‘यह बहुत क्यूट है।’
इश्क को हुए 28 साल पूरे
इंद्र कुमार की डायरेक्ट की हुई इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में आमिर खान, अजय देवगन, जूही चावला और काजोल के साथ दलीप ताहिल, सदाशिव अमरापुरकर, जॉनी लीवर और मोहन जोशी सपोर्टिंग रोल में थे। अजय और काजोल की केमिस्ट्री फिल्म की खास बातों में से एक थी। रिलीज़ होने पर, यह फिल्म एक बड़ी कमर्शियल सक्सेस के तौर पर उभरी, और 1997 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई।
काजोल संग अजय देवगन ने 26 साल पहले की थी शादी
दोनों की पहली मुलाकात 1995 में ‘हलचल’ के सेट पर हुई थी, जिसमें दिव्या भारती की अचानक मौत के बाद काजोल शामिल हुई थीं। सेट पर जो अचानक शुरू हुआ कनेक्शन जल्द ही प्यार में बदल गया। 24 फरवरी, 1999 को शादी करने से पहले इस कपल ने लगभग चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया। 2003 में उनकी बेटी न्यासा देवगन और 2010 में बेटे युग देवगन का जन्म हुआ।
ये भी पढे़ं-
Bigg Boss 19: मालती चाहर ने फरहाना भट्ट को मारी लात, देखते रह गए कंटेस्टेंट्स, वीडियो ने मचाई खलबली
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



