
अनुपम खेर और किरण खेर।
बॉलीवुड अभिनेत्री से सांसदी तक का सफर तय करने वाली किरण खेर न सिर्फ अपने अभिनय के लिए, बल्कि अपने निजी जीवन को लेकर भी हमेशा चर्चा में रही हैं। हाल ही में अभिनेता अनुपम खेर अपनी आगामी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के प्रमोशन के दौरान जब शादीशुदा जिंदगी की जटिलताओं पर बात कर रहे थे, तब एक बार फिर उनके और किरण खेर के रिश्ते ने सुर्खियां बटोरीं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों की यह पहली शादी नहीं थी। दोनों इससे पहले भी शादीशुदा जिंदगी में रहे हैं। आज हम आपको किरण खेर की पहली शादी के बारे में बताएंगे। एक्ट्रेस अनुपम खेर से कैसे मिली और पहली शादी क्यों टूटी इसकी जानकारी भी आपको मिलेगी।
एक थिएटर से शुरू हुई प्रेम कहानी
चंडीगढ़ में जन्मीं और पली-बढ़ी किरण खेर थिएटर की दुनिया में पहले से सक्रिय थीं। उनकी मुलाकात गौतम बेरी नामक व्यवसायी से एक नाटक के दौरान हुई। दोनों को प्यार हुआ और उन्होंने 1979 में शादी कर ली। शादी के बाद वे मुंबई आ गए और कुछ समय तक किरण “किरण बेरी” नाम से पहचानी जाती रहीं। उस दौर में उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत की, जबकि गौतम बेरी एक प्रसिद्ध व्यवसायी थे और फिल्मों में गहरी रुचि रखते थे।
अमिताभ बच्चन के थे करीबी
गौतम बेरी का बॉलीवुड से गहरा जुड़ाव था। वे अमिताभ बच्चन के करीबी दोस्त थे और 1969 में मुंबई में अजिताभ बच्चन के साथ रूममेट भी रह चुके थे। इसके अलावा, वे अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) में भी साझेदार थे। यही कारण था कि उनके बेटे सिकंदर खेर और अभिषेक बच्चन बचपन से ही अच्छे दोस्त हैं, लेकिन समय के साथ इस रिश्ते में खटास आने लगी। आपसी मतभेद और व्यक्तिगत प्राथमिकताओं के कारण किरण और गौतम की शादी महज छह साल ही चल सकी और 1985 में उनका तलाक हो गया।
अनुपम खेर से मुलाकात और दोस्ती से शादी तक का सफर
गौतम से अलग होने के बाद किरण खेर का जीवन एक नए मोड़ पर आया। इस मोड़ पर उनकी मुलाकात हुई अभिनेता अनुपम खेर से, जो उस समय खुद भी एक असफल रिश्ते से गुज़र रहे थे। दिलचस्प बात यह है कि किरण और अनुपम एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों चंडीगढ़ के थिएटर सर्कल से जुड़े थे और कॉलेज के दिनों में दोस्त थे। किरण, अनुपम की सीनियर थीं और एक प्रतिभाशाली कलाकार के साथ-साथ एक राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुकी थीं। शुरुआत में दोनों के बीच सिर्फ गहरी दोस्ती थी। एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा था, ‘हम 12 साल तक बहुत अच्छे दोस्त थे। जब हम अपने-अपने निजी जीवन में कठिन दौर से गुजर रहे थे, तभी हमें एहसास हुआ कि हम एक-दूसरे से प्यार करने लगे हैं।’
किससे हुई थी अनुपम खेर की पहली शादी
अनुपम खेर की भी पहली शादी अभिनेत्री मधुमालती कपूर से हुई थी, जिन्हें ‘दे दे प्यार दे’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्मों में देखा गया है। लेकिन यह रिश्ता ज़्यादा समय नहीं चला। किरण और अनुपम ने अपने पुराने रिश्तों से बाहर निकलने के बाद एक-दूसरे को नई शुरुआत दी। दोनों ने शादी की और तब से अब तक साथ हैं। अभिनेता अनुपम खेर ने किरण के पहले पति गौतम बेरी के निधन के समय ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था, ‘वह एक अच्छे इंसान थे।’ हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई थी।
निजी और पेशेवर जीवन का संतुलन
आज अनुपम और किरण खेर की जोड़ी एक प्रेरणा मानी जाती है। जहां अनुपम खेर फिल्मों और थियेटर में सक्रिय हैं, वहीं किरण खेर राजनीति और टेलीविजन दोनों में व्यस्त रहती हैं। दोनों का रिश्ता उस दौर से निकला है जब भावनाएं, समय और समझदारी किसी रिश्ते को टिकाने के लिए सबसे अहम थीं। उनकी कहानी इस बात का उदाहरण है कि जीवन की दूसरी पारी भी उतनी ही सुंदर हो सकती है, अगर उसमें दोस्ती, समझ और सच्चा साथ हो।
ये भी पढ़ें: किरण खेर से पहले इस एक्ट्रेस से हुई थी अनुपम खेर की शादी, चंद सालों में ही टूटा रिश्ता, जानें हैं अब कहां
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited