
अनुपम खेर
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने शनिवार को ‘आप की अदालत’ में बॉलीवुड सितारों के साथ काम करने का अनुभव भी शेयर किया। अपने करियर के खास मुकाम पर सफलता का नशा चढ़ने के एक किस्से को भी अनुपम खेर ने सुनाया। साथ ही ये भी बताया कि कैसे बिग बी अमिताभ बच्चन ने उनकी शोहरत के इस खुमार को एक साधारण जवाब ने दूर कर दिया।
अनुपम खेर ने खुद सुनाया किस्सा
अनुपम खेर ने कहा कि अमिताभ बच्चन के साथ अपनी पहली फिल्म ‘आखिरी रास्ता’ के सेट पर मैं चेन्नई गया था और प्रोडक्शन के सदस्यों से पूछा कि मेकअप रूम का एसी क्यों काम नहीं कर रहा है। मैंने पूछा सीन किसके साथ है। उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन के साथ। मैंने अमिताभ जी को दाढ़ी और विग के साथ, एक कंबल ओढ़े बैठे देखा। मैंने उनसे पूछा, ‘सर, क्या आपको इस कंबल, विग, दाढ़ी, कमीज और पतलून में गर्मी नहीं लग रही?’ अमिताभ जी ने जवाब दिया: ‘अनुपम, गर्मी के बारे में सोचता हूं, तो लगती है, नहीं सोचता हूं, तो नहीं लगती।’ उस दिन के बाद से, मैंने कभी एसी या पंखे को लेकर हंगामा नहीं किया। अगर आप अपनी आंखें खुली रखते हैं तो हर किसी से कुछ न कुछ सबक सीख सकते हैं।( If you keep your eyes open, there is a lesson you can learn from every body)’
संघर्षों ने बनाया फिल्मी दुनिया का स्टार
अनुपम खेर ने शोहरत के इस खास मुकाम पर पहुंचने के लिए बेजोड़ मेहनत की है। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में गोल्ड मेडलिस्ट रहने के बाद भी अनुपम खेर को मुंबई में करियर के शुरुआती दौर में काफी संघर्ष करना पड़ा। बाल झड़ने के कारण उन्हें बड़े उम्र के किरदार मिलने लगे। लेकिन अपनी एक्टिंग की दम पर अनुपम खेर ने फिल्मी दुनिया में अपना खास नाम बनाया है।
अपनी फिल्म के बारे में किया खुलासा
अनुपम खेर ने अपनी नई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के बारे में भी बताया जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। ‘आप की अदालत’ शो में इस बहुमुखी अभिनेता ने अपने जीवन के कई दिलचस्प किस्से सुनाए। अनुपम खेर ने बताया कि कैसे एक बार उन्हें गंजेपन के इलाज के लिए ऊंट के पेशाब का इस्तेमाल करने को कहा गया था। इस शो में अनुपम खेर ने ऑडियन्स को जमकर हंसाया भी और कुछ लम्हे ऐसे भी आए जब अनुपम खेर खुद भी रोए और दर्शकों की आंखों में भी आंसू थे।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited