
अमाल मलिक और नेहल चुडासमा
‘बिग बॉस 19’ दर्शकों को अपने जबरदस्त ड्रामे से बांधे हुए है और शो में इमोशन लगातार बढ़ते जा रहे हैं। घर के सदस्य दबाव में टूटते दिखाई दे रहे हैं। रिश्तों में बदलाव और पुरानी गलतफहमियां सामने आने से नाटक का स्तर और बढ़ गया है। इसी बीच मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें जीशान कादरी और अन्य लोगों के साथ ग्रुप डिस्कशन के दौरान नेहल चुडासमा और अमाल मलिक के बीच तीखी बहस हो जाती है, जिसके बाद वह इमोशनल होकर रोने लगती हैं।
नेहल पर भड़के अमाल मलिक
यह विवाद तब शुरू हुआ जब नेहल ने बातचीत के दौरान आवेज दरबार के प्रति सहानुभूति दिखाई। उनका मकसद आवेज की घर में मानसिक स्थिति पर ध्यान दिलाना था, लेकिन अमाल को यह बात पसंद नहीं आई और नेहल की बात काटते हुए अमाल ने कहा, ‘अगर तुम्हारी सहानुभूति मुझसे और हम सब से ज्यादा आवेज के लिए है तो फिर बस।’ सिंगर का कहना था कि नेहल पक्षपात कर रही है और दूसरों के दुख-दर्द को नजरअंदाज कर रही है। अमाल की बात से नाराज होकर नेहल ने सख्ती से जवाब दिया, ‘अगर तुम्हारा ईगो हर्ट हो रहा है तो तुम्हारी मर्जी… अंहकार संभालो।’ बात-बात में यह बहस और बढ़ गई और इसका असर अमाल पर इतना ज्यादा हुआ कि वह अचानक उठे और अपना माइक हटा कर वहां से चले गए।
नेशनल टेलीविजन पर रो पड़ी नेहल
तनाव तब और बढ़ गया जब कुछ देर बाद नेहल रोने लगी। अपनी नाराजगी जताते हुए उसने कहा, ‘अमाल के लिए 50 बार सहानुभूति महसूस हुई, लेकिन उसने एक बार भी नहीं दिखाया? तुम लोग जाओ, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैंने बैठकर नेगेटिव बातें सुनीं, लेकिन कुछ नहीं कहा।’ नेहल का यह गुस्सा कई फैंस को पसंद आया, जो पहले से ही सीक्रेट रूम से उनके शानदार वापसी के बाद उनके फैन बन चुके थे।
बिग बॉस 19 में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
नेहल चुडासमा को हाल ही में सीक्रेट रूम में रहने के बाद घर में वापस लाया गया था। वह बिना बताए अपने बाकी कंटेस्टेंट को देख रही थी। उनकी दोबारा एंट्री को एक वाइल्डकार्ड ट्विस्ट के तौर पर देखा गया और कई लोगों का मानना था कि वह गेम के बारे में बेहतर समझ के साथ वापस आएगी। नए प्रोमो से चर्चा होने के बाद दर्शक अब यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि आवेज, अमाल और नेहल का ये झगड़ा कैसे सुलझाएंगे। एक बात तो पक्की है कि ‘बिग बॉस 19’ में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें-
26 सितंबर को ओटीटी पर ये धांसू फिल्में-सीरीज देंगी दस्तक, इस फ्राइडे मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 19: मूवी नाइट में आवेज दरबार पर बसीर अली ने लगाए झूठे आरोप, फूट-फूटकर रोने लगे डांसर
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited