
स्रेहा उल्लाल।
सलमान खान के साथ फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ से फिल्मी दुनिया में कदम जमाने वालीं स्नेहा उल्लाल पहली ही फिल्म से हर तरफ छा गई थीं। उनकी खूबसूरती, नीली आंखों और मासूमियत के लिए उन्हें दर्शकों से खूब प्यार मिला। हालांकि, स्नेहा अब बड़े पर्दे पर कम ही एक्टिव हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह लगातार फैंस से जुड़ी रहती हैं। स्नेहा अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर अक्सर सुर्खयों में बनी रहती हैं, जिनमें जानवरों को लेकर उनका प्यार भी देखने को मिलता है। इस बीच एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे लेकर वह फिर सुर्खियों में हैं। इस वीडियो में उन्होंने पशु क्रूरता के खिलाफ जवाबदेही की कमी और इफेक्टिव एक्शन की कमी के विरोध में आवाज उठाई है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने देश में जानवरों के खिलाफ बढ़ती हिंसा के बारे में बात करते हुए कई वीडियो साझा किए हैं।
पशु क्रूरता पर फूटा स्नेहा उल्लाल का गुस्सा
स्नेहा उल्लाल ने इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वह कह रही हैं, “मेरा इंस्टाग्राम पशु क्रूरता, रेप, कुछ बेतुके पॉलिटिकल कॉमेंट और ऐसी बकवास चीजों से भरा पड़ा है जिन्हें मैं पढ़ना भी नहीं चाहती क्योंकि मैं उन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकती। इंसान ऐसे राक्षस बन गए हैं जिन्हें सड़कों पर घूमने की छूट है और हमारी अथॉरिटीज इसे लेकर कुछ कर भी नहीं रही हैं। एक बार कोई एफआईआर दर्ज हो जाती है, लेकिन उससे ज्यादा कुछ नहीं, कोई सजा नहीं। जैसा कि आप जानते हैं, हमारा सुप्रीम कोर्ट बहुत ही मस्त काम कर रहा है। यह घिनौना और निराशाजनक है।”
इस धरती सिर्फ इंसान की नहीं- स्नेहा उल्लाल
‘मुझे नहीं पता था कि हमारे देश में कितने एनिमल हेटर्स हैं। आप लोगों को क्या समस्या है? जब आप लोग पैदा भी नहीं हुए थे, ये कुत्ते, बिल्ली और गायें सड़कों पर थे। ये देश सिर्फ आपका नहीं है, ये धरती सिर्फ आपकी नहीं है। आपको क्या प्रॉब्लम है? मैं समझती हूं अगर किसी कुत्ते ने किसी पर हमला किया है, लेकिन वह एक जानवर है, उस एक कुत्ते से निपटना जरूरी है। और एक सिस्टम भी है, जिसे आप फॉलो कर सकते हो। लेकिन, कुत्ते को जलाना, उसे दफनाना, जहर देना… आप लोग हो कौन यार? आप लोगों को आपके मां-बाप ने क्या बना दिया है? आप लोग सोसाइटी के लिए एक खतरा हैं। मुझे एक अग्रेसिव कुत्ते से ज्यादा आप लोगों से डर लगता है।’
स्नेहा उल्लाल की ख्वाहिश
‘मुझे कई बार लगता है कि एक सेलिब्रिटी हूं, मेरी आवाज बहुत जरूरी है। मुझे बोला जाता है कि मैम आप बात करो, बोलो। बोलती हूं, लेकिन कभी-कभी लगता है कि काश मैं एक आम इंसान होती, जिसे कोई डर नहीं होता और रास्ते पर आकर मैं सब बैलेंस कर लेती और उन्हें प्रोटेक्ट करती, जिन्हें प्रोटेक्ट किया जाना चाहिए। काश मैं एक प्रोटेक्टर होती। यहां एक फैंसी होटल में बैठकर मैं बक-बक कर रही हूं, लेकिन मैं सच में चाहती हूं कि काश मैं एक प्रोटेक्टर होती।’ वीडियो शेयर करते हुए स्नेहा उल्लाल ने कैप्शन में लिखा- ‘दुखी नागरिक का वीडियो – हमारे देश में इतनी हिंसा देखकर दिल टूट गया है और निराशा हो रही है। यह बहुत शर्मनाक है।’
वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन
स्नेहा उल्लाल के इस वीडियो पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है और उनका समर्थन किया है। एक्ट्रेस के वीडियो पर रिक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘धीरे-धीरे आवाज उठेगी, भारत में शांति चाहने वाला हर व्यक्ति, भारत की परवाह करने वाला हर व्यक्ति अपनी आवाज उठाएगा।’ एक और लिखता है- ‘आपने ईमानदारी और साहस के साथ बात की है। मनुष्यों और पशुओं के विरुद्ध अपराध एक ही विफलता को दर्शाते हैं। सहानुभूति और जवाबदेही का अभाव। सहअस्तित्व कोई विकल्प नहीं है; यह हमारा दायित्व है।’
ये भी पढ़ेंः मौनी रॉय के बाद इस एक्ट्रेस के साथ लाइव शो में हुई बदसलूकी, दर्ज कराई FIR, आयोजकों पर लगाए गंभीर आरोप
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



