
बीच में खड़े पंचायत एक्टर आसिफ खान।
वेब सीरीज ‘पंचायत’ लोगों की फेवरेट बनी हुई है और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में शुमार हो चुकी है। इसमें नजर आने वाले हर किरदार की अपनी अलग और तगड़ी फैन फॉलोइंग बन गई है। लोग इन किरदारों को अपने बीच का ही समझते हैं। इसमें से एक किरदार रहा है ‘दामाद जी’ का और इस किरदार को भी काफी प्यार मिला। इस किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्टर का नाम आसिफ खान है। इन दिनों एक्टर चर्चा में हैं, इसकी वजह हाल में रिलीज हुई ‘पंचायत सीजन 4’ नहीं, बल्कि उनकी हेल्थ है। जी हां आसिफ खान को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा। जैसे ही यह खबर सामने आई, उनके प्रशंसक चिंता में पड़ गए। हालांकि, सौभाग्यवश वे समय रहते अस्पताल पहुंच गए, जहां उनका इलाज तुरंत शुरू किया गया। फिलहाल वे अस्पताल में भर्ती हैं और स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। इसकी जानकारी किसी और ने नहीं खुद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।
आसिफ ने दिखाई झलक
आसिफ खान ने अस्पताल से ही अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक नई तस्वीर साझा की है, जिसमें वह इलाज के दौरान बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो में उनके हाथ दिख रहा है जिसमें IV ड्रिप लगी हुई है और वे मशहूर शायर राहत इंदौरी की किताब ‘मैं जिंदा हूं’ हाथ में लिए हुए हैं, जिससे जाहिर हो रहा है कि वो अपनी रिकवरी के दौरान इस किताब को पढ़ रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने कोई भी कैप्शन नहीं लिखा है। उनकी हाथ में नजर आ रही किताब का टाइटल ही उनकी हालत समझने के लिए काफी है। आसिफ एक सोशल मीडिया फ्रीक हैं, ऐसे में एक्टर ने इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए थे, जिसमें अपनी स्थिति की पूरी जानकारी साझा की थी।
आसिफ खान ने शेयर की तस्वीर।
जिंदगी को लेकर भावुक संदेश
इस घटना की पुष्टि पिछले मंगलवार को हुई थी, जब यह खबर सामने आई कि ‘पाताल लोक’ और ‘पंचायत’ जैसे लोकप्रिय वेब शोज में काम कर चुके 34 साल के एक्टर को कुछ दिन पहले हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर एक अपडेट भी साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि अब वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और जल्दी ही ठीक हो जाएंगे। अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में आसिफ खान ने जिंदगी की अनिश्चितताओं और उसके महत्व को लेकर एक भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘जिंदगी बहुत छोटी है। इसे कभी हल्के में न लें। पल भर में सब कुछ बदल सकता है। जो आपके पास है, उसके लिए आभार जताएं और जो आपके करीब हैं, उनका सम्मान करें। जिंदगी एक तोहफा है और हम वाकई में भाग्यशाली हैं।’
एक्टर ने कही थी ये बात
उन्होंने आगे एक और संदेश में लिखा, ‘बीते कुछ घंटों से मैं स्वास्थ्य संबंधी कुछ गंभीर समस्याओं का सामना कर रहा था, जिस वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। लेकिन अब मैं बेहतर हूं और स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। आप सबके प्यार और सहयोग का दिल से शुक्रिया। जल्दी ही लौटूंगा।’ अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद आसिफ खान का सकारात्मक रवैया उनके प्रशंसकों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। वे फिलहाल इलाज के दौरान किताबें पढ़कर अपना समय बिता रहे हैं, जिससे यह भी झलकता है कि वे मानसिक रूप से खुद को मजबूत बनाए हुए हैं। फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर फिर से पर्दे पर लौटेंगे।
आसिफ खान का फिल्मी सफर
आसिफ खान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्मों में छोटे किरदारों से की थी। उन्होंने सबसे पहले सलमान खान की फिल्म ‘रेडी’ (2011) और रितिक रोशन की ‘अग्निपथ’ (2012) में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करते वो नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ (2017), ‘पगलैट’ (2021) और ‘ककुड़ा’ (2024) जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया। उनकी हालिया फिल्म ‘द भूतनी’ एक हॉरर-कॉमेडी थी। वेब सीरीज की बात करें तो आसिफ को अमेजन प्राइम वीडियो की मशहूर सीरीज ‘पंचायत’ में गणेश यानी ‘दामाद जी’ के रोल में खूब सराहा गया। वहीं ‘पाताल लोक’ के पहले सीजन में उन्होंने कबीर एम जैसे रहस्यमयी किरदार को बखूबी निभाया। इसके अलावा नेटफ्लिक्स की चर्चित क्राइम-ड्रामा सीरीज ‘जामताड़ा-सबका नंबर आएगा’ में वे अनस अहमद के रूप में नजर आए थे।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited