)
Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने सऊदी अरब के जेद्दा में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया. इस परफॉर्मेंस के लिए उर्वशी को 7 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि का भुगतान करना पड़ा. उर्वशी ने इस अनुभव के बारे में उत्साहित होकर कहा, मुझे बहुत गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है कि मैंने सऊदी अरब के जेद्दा में पहली बार बतौर भारतीय महिला कलाकार परफॉर्म किया है, यह पल सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि हर उस भारतीय महिला का है जो सीमाओं से परे सपने देखने की हिम्मत रखती है.
एक डांस परफॉर्मेंस के लिए ली तगड़ी रकम
उन्होंने आगे कहा कि इतने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना, जहां इतनी समृद्ध संस्कृति और इतिहास है, मेरे लिए यह गर्व की बात है. यह सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक सेतु है, महिला सशक्तीकरण का संदेश है और कला के माध्यम से वैश्विक एकता को प्रदर्शित करता है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, उर्वशी अपने बेबाक अंदाज में स्टेज दमदार परफॉर्मेंस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान दर्शकों ने उनका खूब उत्साहवर्धन किया. काले और सिल्वर रंग के आउटफिट्स के साथ कॉम्प्लिमेंट्री मेकअप और बड़े-बड़े सिल्वर इयररिंग्स में उर्वशी हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उर्वशी को सऊदी अरब के जेद्दा में उनके प्रतिष्ठित प्रदर्शन के लिए 7 करोड़ (आईएनआर) का भुगतान किया गया था, जो 34 लाख सऊदी रियाल के बराबर है.
परफॉर्मेंस का शेयर किया एक वीडियो
अभिनेत्री ने अपनी परफॉर्मेंस का एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा, मरहबा जेद्दा, सऊदी अरब की पवित्र भूमि, मैं आपसे प्यार करती हूं. आप सभी का शाही अंदाज में मेरे और मेरे परिवार का स्वागत करने के लिए बहुत शुक्रिया. मैं आपकी आभारी हूं.
उर्वशी रौतेला अपकमिंग प्रोजेक्ट
इस पोस्ट में उर्वशी ने सऊदी अरब के जेद्दा में अपने पहले शो के लिए वहां के स्वागत और प्यार के लिए आभार व्यक्त किया. अपकमिंग वर्क प्रोजेक्ट की बात करें तो, उर्वशी फिल्म इंडियन 3 में नजर आएंगी. कमल हसन की मुख्य भूमिका वाली यह मोस्ट अवेटेड फिल्म एस. शंकर के निर्देशन में बनेगी. इसी के साथ ही अभिनेत्री को अफताब शिवदासानी और जस्सी गिल के साथ कसूर 2 में भी देखा जाएगा. (एजेंसी)
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited