
ऐश्वर्या राय संग दिख रहे इस हीरो को पहचाना?
ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की उन टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं, जिनके साथ काम करना किसी सपने से कम नहीं होता है। उनकी एक्टिंग से लेकर खूबसूरती, डांसिंग के सभी दीवाने हैं। शानदार फैशन सेंस के साथ-साथ ऐश्वर्या अपने बेहतरीन फिल्मों से भी दर्शकों का दिल जीतते आई हैं। एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई मशहूर कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं। आज हम आपको उस हैंडसम हंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका बॉलीवुड डेब्यू फ्लॉप था। उन्होंने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण जैसे कई स्टार्स संग काम किया, लेकिन 2003 में आई ऐश्वर्या राय की ‘दिल का रिश्ता’ में इस अभिनेता का एक अंदाज देखने को मिला, जो दर्शकों को बहुत पसंद आया।
ऐश्वर्या राय संग दिख रहा कौन हैं ये एक्टर
इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय के पीछे एक एक्टर नजर आ रहा है, जो आज बॉलीवुड के टॉप स्टार्स की लिस्ट में शुमार है। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अर्जुन रामपाल हैं, जिन्होंने एक्टर बनने से पहले मॉडल के रूप में करियर की शुरुआत की और रोमांटिक हीरो से लेकर विलेन तक के किरदार निभा चुके हैं। 42 से ज्यादा फिल्मों में अपने धमाकेदार काम से सभी का दिल जीतने वाले अर्जुन अपनी दमदार एक्टिंग और शानदार फिटनेस के अलावा, पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उन्होंने ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ से बॉलीवुड में कदम रखा और ‘राजनीति’, ‘ओम शांति ओम’, ‘रॉक ऑन’, ‘चक्रव्यूह’ और ‘डैडी’ जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं। अर्जुन के करियर में टर्निंग पॉइंट तब आया, जब साल 2007 में उन्होंने शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में निगेटिव किरदार निभाया था।
एक्टर के पास किराया भरने के भी नहीं थे पैसे
पॉप डायरीज को दिए इंटरव्यू में अर्जुन रामपाल ने अपनी लाइफ से जुड़े हर सवाल का जवाब दिया। अर्जुन रामपाल के परिवार का फिल्मी दुनिया से कोई कनेक्शन नहीं, वे मिलिट्री फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनके नाना ब्रिगेडियर गुरदयाल सिंह ने इंडियन आर्मी के लिए पहली आर्टिलरी गन बनाई थी। अर्जुन रामपाल को इंडस्ट्री में 25 साल हो गए हैं। अपने दौर के सक्सेसफुल मॉडल रहे अर्जुन को रोहित बल ने उनका लुक देखकर मॉडलिंग करियर को आगे बढ़ाने में मदद की थी। अर्जुन रामपाल ने संघर्ष के दिनों में किराया भरने के लिए पैसे न होने जैसी आर्थिक तंगी का सामना किया था। उन्हें अपने शुरुआती करियर में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। एक समय ऐसा भी आया जब उनके पास मकान का किराया भरने के पैसे नहीं थे और वे लगातार 13 फ्लॉप फिल्मों के बाद इस दौर से गुजर रहे थे। आज वह बेशुमार दौलत के मालिक हैं।
अर्जुन रामपाल की कार‑बाइक कलेक्शन
बॉलीवुड एक्टर के पास मर्सिडीज एसएलआर मैकलारेन, रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज, पोर्श कैयेन और एक टोयोटा कोरोला कार हैं। वहीं अर्जुन रामपाल की बाइक की बात करें तो उनके पास Indian Chief Dark Horse मोटरसाइकिल है।
अर्जुन रामपाल इस फिल्म में आएंगे नजर
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ से अर्जुन रामपाल का खूंखार लुक सामने आ चुका है, जिसके बाद से वह चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में आर माधवन, अक्षय खन्ना, राकेश बेदी, संजय दत्त और सारा अर्जुन भी नजर आने वाले हैं। ‘धुरंधर’ 05 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक देगी। ये एक स्पाई एक्शन थ्रिलर होने वाली है, जिसको आदित्य धर ने ही लिखा, डायरेक्ट और को-प्रोड्यूस किया है।
ये भी पढे़ं-
जरीन खान की अस्थियां विसर्जित करते हुए फूट-फूटकर रोए बेटे जायद खान, पति संजय खान भी हुए भावुक
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



