
व्यासनासामेथम बन्धुमित्राधिकल और जानकी वी स्टेट ऑफ केरल
लोकेश कनगराज की निर्देशित फिल्म ‘कुली‘ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, सौबिन शाहिर, आमिर खान, उपेंद्र और श्रुति हासन जैसे कई दिग्गज साथ में नजर आने वाले हैं। इस एक्शन मूवी को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। ऐसे में इस हफ्ते अगर आप सिनेमाघरों के जगह घर बैठे कुछ धांसू देखने का सोच रहे हैं तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन भी उपलब्ध है। 14 अगस्त से 15 अगस्त के बीच ओटीटी पर धमाका होने वाला है क्योंकि 2 नई मलयालम फिल्में आपके पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है जो आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए।
1. जेएसके- जानकी वी स्टेट ऑफ केरल
कास्ट: सुरेश गोपी, अनुपमा परमेश्वरन, श्रुति रामचंद्रन, माधव सुरेश, असकर अली, दिव्या पिल्लई, बैजू संतोष
निर्देशक: प्रवीण नारायणन
जॉनर: कानूनी थ्रिलर
रनटाइम: 2 घंटे 34 मिनट
कहां देखें: ZEE5
रिलीज डेट: 15 अगस्त, 2025
कहानी- ‘जेएसके- जानकी वी स्टेट ऑफ केरल’ की न्यायिक व्यवस्था की पृष्ठभूमि पर आधारित यह मलयालम फिल्म कोट ड्रामा पर बेस्ड है। कहानी जानकी विद्याधरन की है जो आईटी में जॉब करती है। इस फिल्म की कहानी उसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक त्योहार के लिए अपने गृहनगर जाती है, जहां उसे एक दर्दनाक घटना का सामना करना पड़ता है। इसके बाद वह जब वह न्यायिक व्यवस्था से न्याय की गुहार लगाती है तो आरोपी का बचाव एक चतुर वकील डेविड एबेल डोनोवन करता है। यह फिल्म जानकी की न्याय के लिए लड़ाई और न्यायिक व्यवस्था में उसके सामने आने वाली बाधाओं को दिखाती है।
2. व्यासनासामेथम बन्धुमित्राधिकल
कास्ट: अनस्वरा राजन, सिजू सनी, जोमन ज्योतिर, बैजू संतोष, अजीज नेदुमंगद, नोबी मार्कोस, मल्लिका सुकुमारन
निर्देशक: एस. विपिन
जॉनर: हास्य नाटक
रनटाइम: 1 घंटा 56 मिनट
कहां देखें: मनोरमामैक्स
रिलीज डेट: 14 अगस्त, 2025
कहानी- मलयालम फिल्म ‘व्यासनासामेथम बन्धुमित्राधिकल’ एक दिल को छू लेने वाली कॉमेडी-ड्रामा है जो एक दुकानदार की बेटी अंजलि के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें दिखाया जाता है कि वह अपने दबंग माता-पिता से परेशान हो जाती है। वह शादी के दबाव और एकतरफा प्रेमी की झुंझलाहट के बीच फंस जाती है। हालांकि, अंजलि की जिंदगी में तब बड़ा तमाशा होता है जब उसकी दादी का अचानक निधन हो जाता है।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited