
जिशू सेनगुप्ता।
एक अभिनेता की ग्लैमरस जिंदगी की चर्चा तो अक्सर होती है, लेकिन उस जिंदगी को पाने के उनके संघर्ष को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। 5 साल रहे दिए एक इंटरव्यू में बंगाली, हिंदी और तेलुगु में कई टेलीविजन शो और फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता जीशु सेनगुप्ता ने अपने कठिन दौर को याद किया, जब उनके पास खाने के लिए पैसे तक नहीं थे। लेकिन एक शो ने उनकी जिंदगी बदल दी और उन्हें बंगाल में टीवी का सुपरस्टार बना दिया।
तंगी में गुजरा बचपन
कोलकाता में थिएटर कलाकार उज्ज्वल सेनगुप्ता के घर जन्मे जीशु ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बताया कि बचपन में उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। उन्होंने कहा, ‘कई बार हमारे पास खाने के पैसे नहीं होते थे, मेरे पिता बिल नहीं भर पाए थे, इसलिए छह महीने तक घर में बिजली नहीं थी। मेरी मां ने हमें कैंडललाइट डिनर का असली मतलब सिखाया था। फिर भी हम खुश थे, जिंदगी मुश्किल भले हो लेकिन खूबसूरत थी।’ उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी मां को रोते हुए देखा क्योंकि घर में खाना नहीं था।
मिलती थी मामूली फीस
जीशु ने कहा कि उन्होंने कभी अभिनेता बनने का सपना नहीं देखा था, बल्कि वे ड्रमर थे और क्रिकेट खेला करते थे। वे शाम को जेब खर्च के लिए ड्रम बजाते थे। 1998 में 18 साल की उम्र में जब उन्हें अपना पहला टीवी शो ‘महाप्रभु’ मिला तो उनकी जिंदगी बदल गई। उन्होंने स्वीकार किया कि उनका ऑडिशन बहुत खराब था, फिर भी उन्हें भूमिका के लिए चुना गया। इस डेली सोप में उन्हें ₹250 प्रतिदिन मिलते थे। शो की सफलता के बाद वे बंगाल के टीवी सुपरस्टार बन गए। उन्होंने एक साथ चार शो में मुख्य भूमिका निभाई और 72 घंटे तक लगातार काम किया।
टीवी पर हिट होने के बाद फिल्मों में नहीं मिलता था काम
2001 में जब जीशु ने टीवी छोड़कर फिल्मों में कदम रखा तो उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि उन्हें ‘पनौती अभिनेता’ कहा गया और काम नहीं मिला। बड़े निर्माता कहते थे कि उनका चेहरा टीवी पर ज्यादा एक्सपोज हो चुका है। उन्हें कई सी-ग्रेड फिल्मों में छोटे रोल मिले, जो जल्दी रिलीज होकर जल्दी खत्म हो जाती थीं। लगभग 8-10 साल तक उन्हें बदकिस्मत माना गया। उनकी सबसे बड़ी हिट में भी उन्हें गेस्ट रोल दिया गया था।
अब जीते हैं लग्जरी से भरी जिंदगी
उनके करियर का मील का पत्थर तब आया जब उन्होंने रितुपर्णो घोष की फिल्म ‘अबोहोमन’ में काम किया, जिसके लिए उन्हें आलोचकों से खूब सराहना मिली। अब वे बंगाली सिनेमा के जाना-माना नाम हैं और बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों जैसे ‘बर्फी’, ‘पीकू’, ‘मर्दानी 2’, ‘मणिकर्णिका’ में भी काम कर चुके हैं। जीशु ने बताया कि अब उनके कोलकाता में तीन बंगले हैं, उनके गैराज में मर्सिडीज और रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारें हैं और वे केवल बिजनेस क्लास में यात्रा करते हैं।
इस सीरीज में आए नजर
जीशु सेनगुप्ता को हाल ही में वेब सीरीज ‘द ट्रायल सीजन 2’ में देखा गया, जो JioCinema पर उपलब्ध है। इसमें काजोल, कुब्रा सैत, शीबा चड्ढा, अली खान और गौरव पांडे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। वे अगली बार कन्नड़ फिल्म केडी-दि डेविल में नजर आएंगे, जिसमें ध्रुव सरजा, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, रेशमा नानैया और नोरा फतेही भी हैं। इसके अलावा उनके पास प्रियदर्शन की भूत बांग्ला भी है, जिसमें अक्षय कुमार, परेश रावल और वामिका गब्बी हैं। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: 4 साल की बच्ची ने तोड़ा कमल हासन का 65 साल पुराना रिकॉर्ड, अब सुपरस्टार भी हुए इनके आगे नतमस्तक
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited