
आरसीबी की जीत पर झूमीं अनुष्का।
आईपीएल 2025 के फाइनल में अपने पति विराट कोहली के आउट होते ही जहां अनुष्का शर्मा का दिल टूट गया, वहीं जैसे ही आरसीबी ने पंजाब किंग्स को मात दी अभिनेत्री का चेहरा खिल उठा। आरसीबी की टीम 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल में अपनी पहली ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की। आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम को मात दी। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिनमें वह बेहद खुश दिखीं। विराट कोहली के मैदान से बाहर जाते ही स्टैंड में अनुष्का के रिएक्शन ने सभी का ध्यान खींचा।
आरसीबी की जीत पर खुशी से झूमीं अनुष्का
जैसे-जैसे अंतिम ओवर आगे बढ़ा और आरसीबी जीत के करीब पहुंचती गई, अनुष्का के चेहरे का रंग भी बदलता गया। जैसे ही आखिरी ओवर में आरसीबी ने जीत अपने नाम की, अनुष्का खुशी से चहक उठीं। स्टैंड में एक्ट्रेस जंप करते हुए खुशी से उछल पड़ीं। इसके बाद जैसे ही वह मैदान में पहुंचीं, विराट ने उन्हें गले लगा लिया और इमोशनल हो गए।
आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर बनाए 190 रन
बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल से चले आ रहे आईपीएल ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर ही लिया। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रजत पाटीदार की कप्तानी में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स से सामना था। आरसीबी ने इस मुकाबले को 6 रनों से अपने नाम कर लिया और आईपीएल 2025 की विनर बनी। इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके बाद पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर्स में 184 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी और उसका पहली बार ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका।
फाइनल मुकाबले में विराट कोहली का प्रदर्शन
आरसीबी टीम की फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें विराट कोहली ने जमकर रन बरसाए। उनके बल्ले से निकली 43 रनों की समझदारी भरी पारी के दम पर उनकी टीम 190 के स्कोर तक इस मुकाबले में पहुंचने में कामयाब रहे। कोहली के अलावा रजत पाटीदार ने 26, लियम लिविंगस्टन ने 25 और जितेश शर्मा ने 24 रनों की पारी खेली।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited