
करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर
टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी करण कुंद्रा पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर ने धोखा देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद अब एक्टर ने इन सभी आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अनुषा और करण ने 2016 से 2019 तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 2020 में कपल ने खुलासा किया कि वह अलग हो चुके हैं। उस समय, उन्होंने एक लंबे इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने ब्रेकअप की पुष्टि की थी। हालांकि, करण के डिलीट हो चुके पोस्ट ने नेटिजन्स का तुरंत ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जिसमें उन्होंने किसी का नाम नहीं लिए बिना निशाना साधा है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह अनुषा के पॉडकास्ट के वायरल होने के कुछ दिनों बाद सामने आया।
अनुषा दांडेकर पर करण कुंद्रा ने कसा तंज
करण की पोस्ट में लिखा था, ‘तीन घंटे में 87 लेख और किस लिए?? एक पॉडकास्ट बेचने के लिए!? क्या यही प्रेरणा हमारे देश के युवा लड़के-लड़कियों में भरी जा रही है?? क्या यही आपका मनोरंजन है?? यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज ये क्रूर कुलीन महिलाएं कुछ भी कह सकती हैं और उनकी सराहना की जाएगी और मेरे जैसे पुरुषों के पास जाने के लिए कोई जगह नहीं है। हम छोटे शहरों से आते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं, अपनों से दूर रहते हैं और कोई भी तब तक साथ नहीं देता जब तक आप स्टार न बन जाए। आपका जीवंत व्यक्तित्व अतीत की याद बनकर रह जाता है और आप न्याय के लिए… हैशटैग बनकर रह जाते हैं।’
करण कुंद्रा का एक्स गर्लफ्रेंड पर फूटा गुस्सा
पुरुषों की लाचारी पर छलका करण कुंद्रा का दर्द
करण ने आगे कहा, ‘सुबह 4 बजे जब मैं अपने बिस्तर पर अकेला लेटा था और पूरी निराशा और लाचारी में डूबा हुआ था, मुझे आश्चर्य हो रहा था कि ये ‘पितृसत्ता को तोड़ने वाली’ महिलाएं, जो सत्ता के नशे में चूर होकर बड़े बॉलीवुड परिवारों से जुड़ी हैं, व्यवस्थागत उत्पीड़न, मानसिक उत्पीड़न और अपमानजनक उत्पीड़न से क्यों बच निकलती हैं!??’ उन्होंने आगे लिखा, ‘ये ‘ब्लाइंड आइटम्स’ आपको तोड़ देते हैं, आपके आत्मविश्वास में सेंध लगाते हैं और धीरे-धीरे आपकी ताकत को कमजोर कर देते हैं! अब मुझे समझ आने लगा है कि इस देश में सबसे सफल, मजबूत और प्रतिभाशाली पुरुष भी अपनी जान क्यों ले लेते हैं क्योंकि इन जागरूक महिलाओं को न तो कोई जवाबदेही है और न ही कोई परिणाम भुगतना पड़ता है।’
अनुषा दांडेकर ने करण कुंद्रा को कहा धोखेबाज
कुछ साल पहले अनुषा ने अपने ब्रेकअप की वजह बताई थी और कहा था कि उनके साथ धोखा हुआ। उनसे झूठ बोला गया और इस रिश्ते ने उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई। हाल ही में, अपने यूट्यूब चैनल अनवेरिफाइड – द पॉडकास्ट पर एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर ने एक डेटिंग ऐप के साथ अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात की। करण का नाम लिए बिना उन्होंने बताया कि उन्हें ऐप (बम्बल) के लिए कैंपेन करने के लिए साइन किया गया था, जिसमें उनके एक्स बॉयफ्रेंड भी थे। उन्होंने कहा, ‘इस काम के लिए उन्हें अब तक का सबसे ज्यादा पैसा मिला और उन्होंने डेटिंग ऐप का इस्तेमाल लड़कियों से बात करने और मिलने के लिए किया। हम साथ मिलकर ये कैंपेन चला रहे थे।’
करण कुंद्रा की नई गर्लफ्रेंड
अनुषा ने आगे कहा, ‘जैसे हम इसके चेहरे बने, वैसे ही उसने इसका इस्तेमाल लड़कियों से बात करने और मिलने के लिए करना शरू कर दिया, जिसका मुझे बहुत बाद में पता चला जब मुझे पता चला कि वह पूरी मुंबई के साथ सो रहे हैं। हालांकि, मैं उन्हें काम देती थी। वह लोगों से कहते थे कि वह मेरे साथ सिर्फ काम के लिए हैं।’ बता दें कि करण कुंद्रा अब बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश के साथ रिश्ते में हैं।
ये भी पढ़ें-
‘गांधी’ से चमकी इस एक्टर की किस्मत, करियर को मिला था तगड़ा बूस्ट, ऑस्कर में जीते थे 8 अवॉर्ड
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited