
झनत शुक्ला।
2000 के दशक की शुरुआत में टेलीविजन शो ‘करिश्मा का करिश्मा’ ने बच्चों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। इस शो में एक नन्ही सी रोबोटिक बच्ची करिश्मा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस थीं झनक शुक्ला, जिन्होंने अपनी मासूमियत और चुलबुले अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया था। उस समय वे घर-घर में पहचानी जाने लगी थीं। लेकिन आज झनक की जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है, वह एक्टिंग की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुकी हैं और एक नया करियर शुरू कर चुकी हैं। उनकी लाइफ अब अलग पटरी पर है और वो खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं।
एक्टिंग छोड़ बसाई नई दुनिया
झनक शुक्ला अब न सिर्फ बड़ी हो चुकी हैं, बल्कि एक परिपक्व और व्यावहारिक सोच के साथ एक नई राह पर चल पड़ी हैं। उन्होंने एक्टिंग से दूरी बनाकर आर्कियोलॉजी में पोस्ट ग्रैजुएशन पूरा किया है और अब इस क्षेत्र में काम करने को लेकर बेहद संजीदा हैं। उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने एक्टिंग की चमक-दमक को बहुत पहले ही छोड़ दिया था, जब वह सिर्फ 15 साल की थीं। उन्हें हमेशा से पढ़ाई और शांति पसंद थी और धीरे-धीरे उनका झुकाव एक्टिंग से हटता चला गया। झनक शुक्ला मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं। उनकी मां के अभिनय करियर की वजह से ही उन्होंने बचपन में इस फील्ड में कदम रखा था।
यहां देखें पोस्ट
इस फिल्म में भी किया काम
झनक शुक्ला ने सिर्फ टेलीविजन ही नहीं, बल्कि फिल्मों में भी काम किया है। वह शाहरुख खान और जया बच्चन स्टारर फिल्म ‘कल हो ना हो’ में नजर आई थीं, जहां उन्होंने जया बच्चन की गोद ली हुई बेटी का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड फिल्म ‘वन नाइट विद द किंग’ में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि झनक ने जब एक्टिंग छोड़ी तो यह उनके फैंस के लिए एक चौंकाने वाला फैसला था। लेकिन उन्होंने साबित कर दिया कि जिंदगी में सफलता सिर्फ एक ही राह से नहीं मिलती। आज वह एक नई पहचान के साथ उभर रही हैं, एक रिसर्चर, एक एंटरप्रेन्योर और पत्नीहैं।
करने लगी हैं ये काम
पर्सनल लाइफ की बात करें तो झनक अब मुंबई छोड़कर डबलिन (आयरलैंड) शिफ्ट हो चुकी हैं। बीते साल उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी की और अब वह वहीं उनके साथ रह रही हैं। झनक ने एक्टिंग छोड़ने के बाद हैंडमेड साबुन बनाने का व्यवसाय भी शुरू किया, जो अब धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। झनक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लाइफ अपडेट साझा करती हैं। वो अपने पति संग रील और तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।
ये भी पढ़ें: 150 शोज से घर-घर में हुई मशहूर, एक झटके में बदल डाली जिंदगी, बनीं संन्यासी, अब भीख मांग कर करती हैं गुजारा
Rise & Fall Finale: अर्जुन बिजलानी बने विनर, जीती मोटी रकम, जानें कौन रहा रनरअप?
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited