
बॉबी देओल
देओल परिवार बॉलीवुड के सबसे पुराने और सबसे प्रसिद्ध फिल्मी परिवारों में से एक है, जिसका मुखिया कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार धर्मेंद्र हैं। धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, सनी देओल, बॉबी देओल और ईशा देओल के जीवन और करियर के बारे में लोग सब जानते हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल भी एक सफल बिजनेस वूमन है और करोड़पति हैं। तान्या देओल लाइमलाइट से दूर रहना और लो प्रोफाइल रहना पसंद करती हैं। बॉबी देओल और तान्या देओल की शादी को लगभग तीन दशक हो चुके हैं, हालांकि, बॉबी देओल के स्टारडम के बावजूद, तान्या देओल ने हमेशा लो प्रोफाइल बनाए रखा है, खासकर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की सफलता के बाद।
1996 में की थी शादी
तान्या देओल और बॉबी देओल ने 1996 में शादी की और वे दो बेटों आर्यमन देओल और धरम देओल के पेरेंट्स हैं। बॉबी देओल और तान्या देओल की पहली मुलाकात चंकी पांडे के घर पर हुई थी जहां से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई। बहुत से लोग इस बात से अनजान हैं कि देओल परिवार की ‘बहू’ बनने से पहले ही तान्या देओल अपने पिता की बदौलत मशहूर लोगों के बीच छाई हुई थीं। तान्या देओल करोड़पति देवेंद्र आहूजा की बेटी हैं, जो सेंचुरियन बैंक के प्रमोटर और 20वीं सेंचुरी फाइनेंस कंपनी के एमडी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तान्या देओल की कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपये बताई गई है, जो उनके पिता ने 2010 में उनकी मृत्यु के बाद उन्हें छोड़ दी थी।
सफल बिजनेसवूमन हैं तान्या देओल
तान्या देओल एक सफल बिजनेसवूमन भी हैं। बॉबी देओल की पत्नी एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और एक फर्निशिंग स्टोर की मालकिन हैं। उनके दो भाई-बहन हैं, एक भाई का नाम विक्रम आहूजा और एक बहन का नाम मुनीषा है। दूसरी ओर बॉबी देओल लगभग 30 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उन्होंने भी अच्छी खासी संपत्ति अर्जित की है। बॉबी देओल की अनुमानित कुल संपत्ति 66 करोड़ रुपये है। तान्या देओल और बॉबी देओल दोनों वर्तमान में मुंबई में 6 करोड़ रुपये के आलीशान घर में रहते हैं।
सुपरक्यूट है दोनों की जोड़ी
बॉबी और तान्या देओल की जोड़ी भी सुपरक्यूट है। दोनों अक्सर ही फिल्मी ईवेंट्स में साथ दिखाई देते हैं। हालांकि तान्या अक्सर ही लो प्रोफाइल रहना पसंद करती हैं। लेकिन अपने पति के साथ तान्या अक्सर ही फिल्मी ईवेंट्स में पहुंचती हैं। दोनों की जोड़ी को फैन्स भी काफी पसंद करते हैं। बता दें कि बॉबी देओल भी अब फिल्मी दुनिया के एक हिट विलेन के तौर पर पॉपुलर हो गए हैं। एनिमल फिल्म के बाद बॉबी देओल का करियर बतौर विलेन भी चल निकला है। हालांकि बीते कुछ साल से बॉबी देओल बतौर हीरो फ्लॉप की मार झेल रहे थे। लेकिन विलेन बनते ही बॉबी का करियर एक बार फिर पटरी पर लौट आया है।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited