
दिशा पाटनी।
फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए कई कलाकारों ने अपने करियर और पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। इनमें बॉलीवुड की सबसे फिट और क्यूट हसीना का नाम भी शामिल है। कभी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस एक होशियार छात्रा थी, जिसका गोल बिलकुल साफ था। बरेली में जन्मीं ये एक्ट्रेस स्कूल में पढ़ाकू छात्रा के रूप में मशहूर थी। एक अनुशासित और तेज दिमाग वाली लड़की, जिसने आगे चलकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए कॉलेज में दाखिला लिया, लेकिन फिर पढ़ाई बीच में ही छोड़कर फिल्मी दुनिया का रुख कर लिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं दिशा पाटनी की, जो इन दिनों अपनी निजी जिंदगी और नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं।
पिता रिटायर्ड पुलिस अधिकारी और मां हेल्थ इंस्पेक्टर
दिशा पाटनी उत्तर प्रदेश के बरेली से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता जगदीश सिंह पाटनी एक रिटार्यड पुलिस अफसर (DSP), मां हेल्थ इंस्पेक्र और बड़ी बहन खुशबू पाटनी भारतीय सेना में मेजर के पद पर रह चुकी हैं और अब फिटनेस कोच हैं। वहीं दिशा की बात करें तो वह कॉलेज ड्रॉपआउट हैं। दिशा की जिंदगी एक एड के साथ बदल गई। कैडबरी सिल्क बबल का विज्ञापन करके वह रातोंरात छा गईं और नेशनल क्रश बन गईं। जिसके बाद उनसे कास्टिंग डायरेक्टर्स संपर्क करने लगे।
ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भी लिया हिस्सा
बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने दिशा ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया और महज 19 साल की उम्र में उपॉन्ड्स फेमिना मिस इंडिया 2013 में उपविजेता रहीं। आमतौर पर जब उनकी डेब्यू फिल्म का नाम आता है तो ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ का नाम लिया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है। ये फिल्म तो बाद में आई थी, इससे पहले वह तेलुगु फिल्म लोफर (2015) में नजर आई थीं। फिल्मों में आने के बाद, सब कुछ तेज़ी से आगे बढ़ा और बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के दिशा ने खुद को इंडस्ट्री में स्थापित किया।
पंजाबी सिंगर संग रिलेशनशिप रूमर्स
इस महीने की शुरुआत में, दिशा पाटनी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं। दिशा का नाम इन दिनों पंजाबी सिंगर तलविंदर के साथ जुड़ रहा है। कई मौकों पर दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया। नुपुर सेनन के रिसेप्शन के दौरान भी दिशा तलविंदर के साथ नजर आईं। वहीं मुंबई में लोलापालूजा इंडिया में वह तलविंदर के साथ हाथ में हाथ डाले पहुंचीं, जिससे दोनों की डेटिंग रूमर्स को और हवा मिल गई। देखते ही देखते लोगों ने अपने फोन निकाल लिए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
शाहिद के साथ ‘आशिकों की कॉलोनी’ में मचाई धूम
अब दिशा पाटनी अपने लेटेस्ट सॉन्ग को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में शाहिद की अपकमिंग फिल्म ‘ओ रोमियो’ का इलेक्ट्रिफाइंग डांस नंबर ‘आशिकों की कॉलोनी’ आउट हुआ है, जिसमें दिशा के साथ उनकी जबरदस्त केमेस्ट्री और डांस मूव्ज हर तरफ छा गए हैं। इस गाने को रिलीज हुए 1 ही दिन हुआ है और इसने 85 लाख व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः Jawan 2: शाहरुख खान की ‘जवान 2’ पर निर्देशक एटली का बड़ा खुलासा, बताया कब आएगा ब्लॉकबस्टर का सीक्वल
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



