
छोटे भाई मुकुल देव के निधन पर राहुल देव ने तोड़ी चुप्पी।
फिल्मों और टीवी की दुनिया के जाने-माने एक्टर मुकुल देव का 23 मई को निधन हो गया था। उनके निधन की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था। अभिनेता की मौत की खबर सामने आने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे। उनके कुछ वीडियो भी सामने आए, जिन्हें देखने के बाद उनके फैंस काफी निराश हुए। ऐसा भी कहा गया कि मुकुल डिप्रेशन में थे। लेकिन, अब मुकुल देव के भाई और अभिनेता राहुल देव ने उनकी मौत की वजह पर से पर्दा उठाया है। राहुल देव ने बताया कि मुकुल की मौत का कारण डिप्रेशन नहीं, बल्कि उनके खराब खान-पान की आदत थी। उन्होंने साथ ही ये भी बताया कि आखिरी दिनों में मुकुल की हालत कैसी थी।
राहुल देव ने बताया आखिरी दिनों में कैसे थे भाई मुकुल देव
राहुल देव ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के साथ बातचीत में मुकुल देव की मौत की वजह के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने अपने बाई को याद करते हुए कहा- ‘वो साढ़े आठ दिन आईसीयू में रहा। मेडिकली, ये उसकी खराब खान-पान की आदतों का नतीजा था। उनसे मौत से चार-पांच दिन पहले से ही पूरी तरह से खाना-पीना बंद कर दिया था। हां, वह अकेलापन महसूस करता था और उसकी जीने की इच्छा खत्म हो गई थी। उसने कई काम के ऑफर भी ठुकरा दिए थे। अब सारी रस्में पूरी करने के बाद सच्चाई का एहसास हो रहा है। मुझे पता है दर्द और गहरा होगा।’
मुकुल की मेंटल हेल्थ पर क्या बोले राहुल देव?
मुकुल देव की मेंटल हेल्थ के बारे में चल रही अफवाहों पर भी राहुल देव ने बात की और उनके डिप्रेशन में होने की अफवाहों को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने उन लोगों पर भी सवाल खड़े किए जो यह कह रहे हैं कि मुकुल कि मेंटल हेल्थ ठीक नहीं थी और वह डिप्रेशन में थे। राहुल देव ने इस पर सवाल खड़े करते हुए कहा- ‘जो लोग अब बात कर रहे हैं, वह उसके संपर्क में तक नहीं थे। जो लोग कहते हैं को वो फिट नहीं था, उसने हाफ मैराथन दौड़ लगाई थी। हां, उसका वजन जरूर बढ़ गया था। जब कोई खुद की परवाह नहीं करता तो ये पता चलने लगता है। 2019 और 2024 के बीच वास्तव में उसके संपर्क में कौन था? क्या वो लोग उससे मिलने गए, जब वो अस्पताल में था या उसकी प्रेयर मीट में शामिल हुए?’
पिता की देखभाल के लिए दिल्ली चले गए थे मुकुल
मुकुल देव 2019 में अपने पिता की देखभाल के चलते दिल्ली चले गए थे, जिनका इसी साल निधन हो गया। वहीं उनकी मां का 2023 में निधन हो गया। राहुल ने बताया कि मुकुल एकांतप्रिय हो गए थे और अपना समय लिखने में बिताने लगे थे। उन्होंने ये भी बताया कि मुकुल अपनी बेटी को बहुत याद करते थे, उनके लिए अकेले रहना मुश्किल होता जा रहा था।
मुकुल देव की फिल्में और टीवी शोज
बता दें, 23 मई को 54 साल के मुकुल देव के निधन की खबर सामने आई थी। मुकुल देव के निधन की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। मुकुल ‘सन ऑफ सरदार’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘वजूद’, ‘दस्तक’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया, जिनमें ‘कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन’, ‘कशिश’ और ‘घरवाली ऊपरवाली’ जैसे सीरियल शामिल हैं।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited