
हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा।
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस-मॉडल माहिका शर्मा आजकल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनकी रोमांटिक पोस्ट्स से फैंस के बीच उनके बढ़ते रिश्ते की खूब चर्चा हो रही है। हाल ही में हार्दिक ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के ‘बिग 3’ माहिका, अपने बेटे अगस्त्य और अपने पेट डॉग को दिखाया। इन्हीं तस्वीरों में लोगों को एक खास चीज भी देखने को मिली, जिस पर लोगों की निगाहें जा टिकी हैं और लोग बस एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या हार्दिक पांड्या ने सगाई कर ली हैं। तस्वीरें अब तेजी से वायरल हो रही हैं।
सगाई की अफवाहें
इन तस्वीरों में से एक फोटो ने सबका ध्यान खींचा, जिससे सगाई की अटकलें शुरू हो गईं। इस फोटो में हार्दिक और माहिका एक साथ प्रार्थना करते दिख रहे हैं और माहिका की उंगली में चमकती हुई डायमंड रिंग साफ नजर आ रही है। फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि क्या दोनों ने चुपके से अपने रिश्ते को एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। दूसरी तस्वीरों में यह कपल पारंपरिक भारतीय कपड़ों में नजर आया। एक फोटो में हार्दिक, माहिका के गाल पर किस कर रहे थे और वे धार्मिक रस्मों में भी भाग ले रहे थे। हालांकि कपल ने अभी तक इन अफवाहों पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
यहां देखें तस्वीरें
लोगों के रिएक्शन
एक और तस्वीर है जिसमें दोनों ड्रिंक्स के मजे लेते दिख रहे हैं और इसमें भी माहिका के हाथ में बड़ी सॉलीटेयर रिंग दिख रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर अटकलें शुरू हो गई हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘लगता है शादी की तैयारी है, सगाई हो गई है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘चुपके चुपके भाई ने सगाई कर ली है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हार्दिक भाई फिर से प्यार में हैं और सगाई कर ली है अब घर बसना तय है।’
रिश्ते की शुरुआत
हार्दिक पांड्या का यह रोमांस उनकी पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद शुरू हुआ। हार्दिक और नताशा ने चार साल तक शादीशुदा जिंदगी बिताई और उनका एक बेटा अगस्त्य है। 2023 में उन्होंने दोबारा शादी की कसमें खाई थीं, लेकिन जुलाई 2024 में आपसी सहमति से उनके तलाक की घोषणा हो गई। तलाक के बाद हार्दिक का नाम कथित तौर पर एक्ट्रेस और सिंगर जैस्मीन वालिया से भी जुड़ा था। हार्दिक ने इस साल अपने जन्मदिन पर माहिका के साथ तस्वीरें शेयर करके अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। दोनों ने यह खास दिन एक बीच वेकेशन पर मनाया था। इससे ठीक पहले 10 अक्टूबर को हार्दिक और माहिका को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया था, जो एक कपल के तौर पर उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी।

हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा।
माहिका शर्मा कौन हैं?
माहिका शर्मा एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वह अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फैशन और फिटनेस से जुड़ी सामग्री (कंटेंट) भी डालती हैं। उन्होंने एक फ्रीलांसर के तौर पर काम शुरू किया और रैपर रागा के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आईं। उन्होंने ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री डायरेक्टर ऑरलैंडो वॉन आइन्सिडेल की ‘इनटू द डस्क’ और ओमंग कुमार की ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ (2019) में विवेक ओबेरॉय के साथ छोटे रोल किए हैं। 24 साल की माहिका ने कई विज्ञापनों में काम किया है और अनीता डोंगरे, रितु कुमार, तरुण तहिलियानी, मनीष मल्होत्रा और अमित अग्रवाल जैसे बड़े भारतीय डिजाइनरों के साथ मॉडलिंग की है। वह एक सर्टिफाइड लीन सिक्स सिग्मा ब्लैक बेल्ट हैं और उन्होंने एक एडवांस्ड योगा इंस्ट्रक्टर के तौर पर भी ट्रेनिंग ली है।
ये भी पढ़ें: मंच पर थे PM मोदी, तभी गूंजी ऐश्वर्या राय की आवाज, जानिए ऐसा क्या कहा, बंध गया समा, बजने लगीं तालियां
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



