
स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय
कल्ट डेली सोप ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी‘ दो हफ्ते पहले एक नई कहानी के साथ टेलीविजन पर लौटा है और इस बार कहानी को घुमा-फिराकर दिखाने की बजाय पहले ही एपिसोड से जबरदस्त ड्रामा शुरू कर दिया गया है। दो हफ्तों के अंदर शो में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले जो दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहे हैं और अब सीरियल में एक और बड़ा धमाका होने वाला है। तुलसी-मिहिर की जिंदगी में तूफान आने वाला है। जी हां, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के आने वाले एपिसोड में बरखा बिष्ट की एंट्री होने वाली है। खास बात यह है कि इस सीरियल ने स्टार प्लस पर अपना कब्जा जमा लिया और सबसे हाईएस्ट टीआरपी परबना हुआ है।
नई एंट्री से तुलसी का होगा जीना मुश्किल
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में बरखा बिष्ट के एंट्री करते ही तुलसी की जिंदगी में उथल-पुथल मचने वाली है क्योंकि हाल ही में 10 अगस्त के एपिसोड में दिखाया गया था कि उसे आखिरकार वीरेन की सच्चाई का पता चल जाता है और वह उससे भिड़ जाती है। हालांकि, परी सुनने के मूड में नहीं होती हैं और इसके बजाय वह तुलसी पर आरोप लगाती है कि वह उसकी शादी तोड़ने की कोशिश कर रही है और इसी उलझन के बीच सोमवार के एपिसोड में जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिलने वाला है। प्रोमो में शांति निकेतन और विरानी परिवार की जिंदगी में बरखा बिष्ट की एंट्री दिखाई गई, जिससे तुलसी के लिए और भी मुश्किलें खड़ी होने वाली है।
इस रोल में नजर आएंगी बरखा बिष्ट
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में बरखा, मिहिर की लवर का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और विरानी परिवार के साथ-साथ तुलसी की खुशहाल शादीशुदा जिंदगी में भी तूफान लाएंगी। वह सो में विलेन के किरदार में नजर आएंगी और वह मिहिर के लिए अपने प्यार का इजहार करेंगी, जिसका असर तुलसी और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ मिहिर के रिश्ते पर पड़ेगा।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी की अब तक की कहानी
एकता कपूर के हिट कल्ट डेली क्योंकि सास भी कभी बहू थी के नए सीजन में तुलसी, मिहिर, करण (हितेन तेजवानी), नंदिनी (गौरी प्रधान), हेमंत (शक्ति आनंद) और दक्षा (केतकी दवे) जैसे कई पुराने किरदारों को देखा जा सकता है। हालांकि, अब नई कहानी तुलसी और उसके बच्चों- अंगद, परी और ऋतिक के इर्द-गिर्द घूमती है। अब तक दिखाया गया है कि अंगद को एक दुर्घटना के झूठे मामले में फंसाया जाता है, लेकिन बाद में तुलसी को सच्चाई का पता चलता है और वह वृंदा की मदद से अपने बेटे को बचा लेती है। इस बीच ब्रेकअप के बाद परी की अजय से सगाई हो जाती है। अपकमिंग एपिसोड में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि तुलसी अपने परिवार को वीरानी परिवार पर आने वाली नई मुसीबतों से कैसे बचाएगी।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited