
भोजपुरी गाना
भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव ब्यूटीफुल अदाकारा उजाला यादव की शानदार अदा से सजा लोकगीत ‘खूबसूरत बानी’ रिलीज हो गया है। वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स का ये गाना भोजपुरी संगीत की दुनिया में काफी धमाल मचा रहा है। गाने पर फैन्स ने प्यार लुटाया है। इस गाने को गोल्डी यादव ने मस्ती भरे अंदाज में गाया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अदाकारा उजाला यादव अपने खूबसूरत लुक और नजाकत से सबका मन मोह रही है। यह गीत बहुत ही मजेदार है जो हर किसी फुल एंटरटेनमेंट कर रहा है। यह गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने की मेकिंग व टेकिंग काफी शानदार की गई है। इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि उजाला यादव का पति मेकअप का बहुत सारा सामान बाजार से खरीद कर ले आता है, जिसे देखकर उजाला यादव फिजूलखर्च बताती है। वह इठलाते, इतराते और ठुमका लगाते हुए अपने पति से कहती है कि… ‘काहे खातिर लाईल बानी क्रीम पाउडर जी, ई सब बाटे खाली पइसा के घर जी, रउरे नू हमरा से कहीला कि चांद प से उतरल मूरत बानी, हमरा मेकप के कवन जरूरत बा जी हम त असही लगत खूबसूरत बानी…’
गाने को लेकर उत्साहित हैं सिंगर
इस गाने को लेकर सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जब भी कोई गाना आता है, वह तहलका मचा देता है। इस गीत की रचना बेमिसाल है। जब मैं यह सांग गा रही थी तो मुझे बहुत मजा रहा था। तभी मुझे लगा था कि यह गाना हिट होगा ही। इसे सभी श्रोताओं का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।’ एक्ट्रेस उजाला यादव ने कहा कि ‘इस गाने की शूटिंग करके मुझे बहुत अच्छा लगा था। यह मस्ती से भरपूर सांग है। इतना अच्छा सांग बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं! इस गाने को पसंद करने के लिए आडियंस को तहेदिल से धन्यवाद!’
विकास यादव ने दिया संगीत
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘खूबसूरत बानी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने में अदाकारा उजाला यादव ने अट्रैक्टिव लुक में अदायगी करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकास यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited