
अंश और तुलसी।
अगर आप 90 के दशक के वो बच्चे हैं जिनकी शामें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के साथ बीतती थीं, तो यकीनन तुलसी, मिहिर और बा के नाम सुनते ही अब भी एक नॉस्टैल्जिया का अनुभव करते होंगे और अगर आप उस जमाने के सच्चे टीवी प्रेमी रहे हैं तो एक नाम आज भी आपके जहन में गूंजता होगा, अंश गुजराल। अंश यानी कि टेलीविजन की दुनिया का वो खलनायक, जो इतना चर्चित हुआ कि उसकी मौत, उसका पुनर्जन्म और उसकी हर साजिश दर्शकों की धड़कनें बढ़ा देती थी। इस भूमिका में नजर आए थे आकाशदीप सहगल। लंबे बाल, तीखी आंखें और एक ऐसा व्यक्तित्व, जिसे चाहकर भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था। शो की तगड़ी टीआरपी के पीछे एक हाथ इनका भी रहा। लेकिन फिर क्या हुआ? अंश अचानक पर्दे से गायब हो गए। वो अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं, चलिए आपको बताते हैं।
लाइमलाइट से अंधेरे तक का सफर
एक समय था जब आकाशदीप हर टीवी स्क्रीन पर छाए रहते थे, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कुसुम’, ‘बिग बॉस 5’ से लेकर ‘कॉमेडी सर्कस’ तक, उन्होंने हर मंच पर अपनी छाप छोड़ी। साल 1998 में ग्लैडरैग्स मैनहंट जीतने वाले इस मॉडल ने म्यूजिक वीडियो ‘दीवाने तो दीवाने हैं’ से दिलों पर छुरियां चलाईं और फिर ‘प्यार में कभी कभी’ से बॉलीवुड में भी कदम रखा। तमिल फिल्म ‘अयान’ हो या पाकिस्तानी फिल्म ‘सल्तनत’, हर जगह उन्होंने खुद को साबित किया, लेकिन आखिरी बार 2017 में ‘शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह’ में पीर मोहम्मद बनकर नजर आने के बाद वो मानो पर्दे से गायब हो गए।
अंश कहां चला गया था?
एक इंटरव्यू में खुद आकाशदीप ने इस रहस्य से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि उनकी मां बीमार थीं और उन्होंने अभिनय छोड़कर पूरे समय उनकी देखभाल में लगा दिया। जिम्मेदारियां बढ़ती गईं और साथ ही आया एक लंबा ब्रेक। इतना लंबा कि उन्होंने डिप्रेशन का अंधेरा भी देखा, लेकिन आकाशदीप ने हार नहीं मानी। उन्होंने कैमरे से हटकर एक नई जिंदगी को गले लगाया। गोवा में क्लब खोले, दिल्ली में भी नए प्लान्स बनाए, ग्लैमर की दुनिया से दूर रहे, लेकिन उनमें जुनून अब भी वही पुराना वाला है, बस रुख थोड़ा बदल गया है।
आकाशदीप और पूजा बेदी।
इश्क, चर्चाएं और रीयलिटी शो के किस्से
आकाशदीप की निजी जिंदगी भी हमेशा सुर्खियों में रही। कभी सुपरमॉडल मधु सप्रे के साथ डेटिंग, कभी शाजान पद्मसी के साथ लंबा रिलेशनशिप और फिर बिग बॉस 5 में पूजा बेदी के साथ ऑन-स्क्रीन रोमांस, उनका दिल कभी कैमरे से छुपा नहीं। अब जब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीजन 2 की हलचलें शुरू हो चुकी हैं तो खबर है कि आकाशदीप सहगल यानी अंश गुजराल वापसी के लिए तैयार हैं और इस बार शायद पहले से कहीं ज्यादा दमदार होकर। वो कहावत है न ‘कुछ किरदार कभी मरते नहीं, वो बस वापसी का सही वक्त तलाशते हैं।”’अंश गुजराल भी अब उसी रास्ते पर लौट रहे हैं और इस बार सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक लिगेसी बनकर।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited