
नेहल चुडासमा और अभिषेक बजाज
‘बिग बॉस 19’ में खाने को लेकर झगड़े फिर से शुरू हो गए हैं और इस बार चिकन करी की वजह से सीजन का पहला बड़ा झगड़ा हुआ है। बिग बॉस सीजन 19 अभी शुरू ही हुआ है, लेकिन घर के अंदर ड्रामा अपने चरम पर पहुंच गया है। 24 अगस्त को अपने ग्रैंड प्रीमियर के ठीक एक दिन बाद कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज और नेहल चुडासमा के बीच पहली बार जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। इस वजह से घर में हलचल मच गई। 26 अगस्त के एपिसोड में देखने को मिला कि नेहल चुडासमा, अभिषेक के साथ तीखी बहस के बाद रोने लगतीं और खाना न बनाने की कसम खाती है।
नेहल चुडासमा और अभिषेक में हुई चिकन को लेकर लड़ाई
यह तब शुरू हुआ जब नेहल किचन में पहुंचीं और उन्हें अपने लिए चिकन नहीं मिला। परेशान होकर उन्होंने अभिषेक से सीधे तौर पर कहा, ‘तुमने खाना खाया, चिकन ही नहीं बचा। क्या मुझे भूखा रहना चाहिए?’ उनके तीखे लहजे ने माहौल को तुरंत गर्म कर दिया और अभिषेक चुप रहने वालों में से नहीं थे। वह भी उनसे बहस करने लगे। नेहल ने भूख और हताशा के मारे अपनी आवाज ऊंची की और अभिषेक पर फूट पड़ीं। भावुक होकर उन्होंने कहा, ‘मैं अब किसी के लिए खाना नहीं बनाऊंगी!’ यह सुन घरवाले दंग रह गए, जहां कुछ प्रतियोगियों ने खाने की अव्यवस्था पर उसके गुस्से का समर्थन किया, वहीं मृदुल तिवारी ने उसके गुस्से को महज ध्यान खींचने का नाटक बताया। इस मुद्दे पर अमाल मलिक, अभिषेक बजाज की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, ‘चार टुकड़े एक आदमी ने खाए।’ जिससे बहस फिर से शुरू हो जाती है।
बिग बॉस 19 में दूसरे दिन हुआ धमाका
इस सीजन के दूसरे एपिसोड से ही धमाकेदार टकराव और बदलती वफादारी का ड्रामा अभी से देखने को मिल रहा है। इस शानदार प्रतियोगी लाइन-अप में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अवेज दरबार, अशनूर कौर, नगमा मिराजकर, कुनिका सदानंद, बसीर अली, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे और नीलम गिरी सहित अन्य शामिल हैं। इन सभी के बीच जमकर बहसबाजी होती दिखाई दे रहे हैं।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited