
ड्रेगन
साल 2025 अब आधे से कम बचा है और अब तक बॉलीवुड-साउथ फिल्म इंडस्ट्री को मिलाकर सैकड़ा भर फिल्में सिनेमाघरों ने देख ली हैं। लेकिन अब तक चंद फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर अपना रौब जमा पाई हैं और दर्शकों के दिलों में उतर पाई हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ड्रेगन’ इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म बनकर उभरी है। इस फिल्म को न केवल आईएमडीबी पर टॉप रेटिंग मिली है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी अपना दबदबा बनाने में सफल रही है। महज 37 करोड़ रुपयों की लागत से बनी ये फिल्म 154 करोड़ रुपयों की कमाई करने में सफल रही थी।
छपरी हीरो की हिट रही मजेदार कहानी
इसी साल फरवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘ड्रेगन’ को ‘अश्वथ मरिमुथु’ (Ashwath Marimuthu) ने बनाया था। फिल्म की कहानी डायरेक्टर ने प्रदीप रंगनाथन के साथ मिलकर लिखी थी। इसके साथ ही फिल्म में गोपिका रमेश, प्रदीप रंगनाथम और कायेडु लोहर जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए थे। फिल्म की कहानी एक लड़के की है जो छपरी की तरह जिंदगी बिताता है। रंग बिरंगे बाल रखता है और बिल्कुल माटी से जुड़ा हुआ और उत्साही युवा है। लेकिन इसी दौरान उसे प्यार हो जाता है और जिंदगी काफी गुलजार हो जाती है। कुछ समय के प्यार में सब ठीक रहता है और बाद में दोनों का ब्रेकअप हो जाता है। इसके बाद कहानी का हीरो अमीर और पावरफुल बनना चाहता है। जिसके चलते फाइनेंशियल फ्रॉड प्लान करता है और कहानी में दमदार एक्शन अपनी जगह बना लेता है। फिल्म की कहानी दमदार है और लोगों को खूब पसंद आई थी।
बॉक्स ऑफिस पर हिट और हाई रेटिंग
बता दें कि फिल्म की कहानी न केवल लोगों के दिलों में उतरी बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर गई। आईएमडीबी के आंकड़ों की मानें तो तमिल भाषा की ये फिल्म महज 37 करोड़ रुपयों से बनी थी। लेकिन रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर गई। फिल्म ने भारत से ही 121 करोड़ रुपयों की कमाई कर डाली। इतना ही नहीं फिल्म ने 33 करोड़ रुपयों की कमाई विदेशों में भी की और अब तक वर्ल्डवाइड कलेक्शन 154 करोड़ रुपयों के पार पहुंच गई है। खास बात ये है कि फिल्म को लोगों ने अच्छी रेटिंग भी दी है। आईएमडीबी पर ही फिल्म को 10 में से 7.9 की रेटिंग दी गई है जो काफी शानदार मानी जाती है। इस फिल्म को अभी भी लोग याद करते रहते हैं।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited