
किम यशपाल।
जब भी बॉलीवुड के सबसे खूंखार खलनायकों का जिक्र होता है तो उसमें डैनी डेन्जोंगपा का नाम जरूर लिया जाता है। पद्मश्री से सम्मानित बुद्धिष्ट परिवार में जन्में डैनी ने पर्दे पर ऐसे खलनायक के किरदार निभाए जो आज भी लोगों के जहन में छपे हैं। लेकिन, जितना वह अपने खूंखार खलनायकों के किरदारों को लेकर चर्चा में रहे, उससे कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरीं। एक समय पर डैनी, 60-70 के दशक की टॉप एक्ट्रेस परवीन बाबी को डेट कर रहे थे, लेकिन फाइनली उन्होंने सिक्किम की राजकुमारी गावा से शादी कर ली। एक समय पर डैनी का नाम बॉलीवुड की एक और हसीना किम यशपाल से भी जुड़ा था, जो सालों से बड़े पर्दे और लाइमलाइट से दूर हैं। किम यशपाल ने सालों पहले ही इंडस्ट्री छोड़ दी थी और फिल्मों से दूरी बना ली। तो चलिए जानते हैंकि अब किम कहां हैं और क्या कर रही हैं।
80 के दशक में की करियर की शुरुआत
किम यशपाल का असली नाम सत्यकिम यशपाल है, जिन्होंने 80 के दशक में फिल्मी दुनिया में एंट्री की और ‘फिर वही रात’ और ‘डिस्को डांसर’ (1982) जैसी फिल्मों में अभिनय से लाइमलाइट लूटी और ‘जिमी जिमी गर्ल’ नाम से मशहूर हो गईं। इसके बाद वह कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं, लेकिन 32 साल पहले अचानक ही किम फिल्में छोड़कर इंडस्ट्री से गायब हो गईं।
किम यशपाल ने 1993 में फिल्मों से लिया संन्यास
किम यशपाल ने 1993 में आधिकारिक तौर पर संन्यास ले लिया और तब से वह गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। बेरूत की रहने वालीं किम फिल्मों में नाम बनाने का सपना 80 के दशक में मुंबई पहुंची थीं और मुंबई पहुंचने पर उन्होंने डांस मास्टर गोपी कृष्णा से कथक सीखना शुरू कर दिया और इसी दौरान फिल्मों में एंट्री ली। किम की किस्मत तब खुली जब उनकी एक पार्टी में शशि कपूर से मुलाकात हुई और उन्होंने किम को एन एन सिप्पी से मिलवाया। सिप्पी उन दिनं हॉरर फिल्म ‘फिर वही रात’ पर काम कर रहे थे, जिसके डायरेक्टर डैनी डेन्जोंगपा थे। इस फिल्म में राजेश खन्ना लीड रोल में थे और किम को लीड हीरोइन के तौर पर साइन कर लिया गया, लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही।
डैनी डेन्जोंगपा से डेटिंग के चर्चे
‘फिर वही रात’ के दौरान ही किम की डैनी से भी नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों के अफेयर के भी खूब चर्चे हुए। 2021 में ‘द डेली आई इन्फो’ को दिए इंटरव्यू में किम ने कहा था कि उन्हें डैनी से अफेयर के चलते इस फिल्म में काम मिला था। इसके बाद किम को कुछ अच्छे ऑफर मिले, लेकिन बाद में वह तब निराश हो गईं जब उन्हें ज्यादातर या तो डांस नंबर मिलने लगे या फिर ऐसे रोल जिनमें कम कपड़े होते थे। 1988 में आई कमांडो में उन्हें दमदार रोल मिला, लेकिन उनका आधे से ज्यादा स्क्रीन टाइम कम कर दिया गया, जिससे वह बहुत दुखी हो गईं।
कहां हैं और कैसी दिखती हैं किम यशपाल?
किम यशपाल लंबे समय से मुंबई में ही रह रही हैं, लेकिन यूरोप भी आती-जाती रहती हैं। जहां वह अपने एक दोस्त के साथ मिलकर बच्चों और जानवरों के लिए चैरिटी वर्क करती हैं। किम एक क्वालिफाइड डांस टीचर हैं। उन्होंने 1993 में संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन अब कमबैक की ख्वाहिश है। उनकी आखिरी फिल्म भी 1993 में ही आई थी।
इन फिल्मों में भी किया काम
‘फिर वही रात’ और ‘डिस्को डांसर’ के अलावा किम की उल्लेखनीय भूमिकाओं की बात करें तो इनमें ‘नसीब’, ‘बुलंदी’ और ‘कमांडो’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में किम यशपाल ने सहायक भूमिकाएं निभाईं। अपने रिटायरमेंट के बाद से ही किम लाइमलाइट और सोशल मीडिया से दूर हैं।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited