
दीपक तिजोरी।
90 के दशक के मशहूर एक्टर दीपक तिजोरी भले ही अब बड़े पर्दे से दूर हो गए हैं, लेकिन एक समय था जब उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बना ली थी। दीपक तिजोरी एक हीरो के तौर पर तो कभी खुद को इंडस्ट्री में स्थापित नहीं कर पाए, लेकिन एक समय था जब वह फिल्मों में लीड हीरो के दोस्त की भूमिका निभाते दिखाई दिए। आमिर खान स्टारर ‘जो जीता वही सिकंदर’ में भी उन्होंने अपनी भूमिका के लिए खूब तारीफें हासिल की थी। उन्होंने ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘दो लफ्जों की कहानी’, ‘अंजाम’, ‘खिलाड़ी’ और ‘पहला नशा’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। अब दीपक तिजोरी कम ही फिल्मों में नजर आते हैं, लेकिन उनकी बेटी जरूर धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया में अपने पैर जमाने के लिए तैयार नजर आ रही हैं।
कौन हैं दीपक तिजोरी की बेटी?
दीपक तिजोरी 2003 में शिवानी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे, जो पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं। दोनों की एक बेटी भी हुई, जिसका नाम कपल ने समारा रखा, जिनका 13 साल में अपहरण भी हो गया था। हालांकि, किसी तरह समारा किडनैपर्स के चंगुल से बच निकली थीं। 2017 में दीपक तिजोरी और शिवानी की शादी काफी चर्चा में रही। दोनों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। ऐसी भी चर्चा रही कि शिवानी ने दीपक तिजोरी को घर से बाहर निकाल दिया है। दूसरी तरफ दीपक तिजोरी की बेटी समारा तिजोरी अभिनय की दुनिया में अपने कदम धीरे-धीरे लेकिन सोच-समझकर बढ़ा रही हैं।
भूमि पेडनेकर के साथ ‘दलदल’ में आएंगी नजर
यूं तो समारा तिजोरी पहले ही अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं। 2022 में समारा वेब सीरीज ‘मासूम’ को लेकर सुर्खियों में रहीं, जिसमें वह बोमन ईरानी और उपासना सिंह के साथ नजर आई थीं। इस सीरीज में अपने अभिनय से समारा ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया और अब समारा नई सीरीज ‘दलदल’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह भूमि पेडनेकर के साथ अहम किरदार में दिखाई देने वाली हैं। हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसमें बर्बरता भरे कुछ ऐसे सीन हैं, जिन्हें देखकर किसी की भी रूह कांप उठे।
चर्चा में दलदल का ट्रेलर
विश्व धामिजा की बेस्टसेलर किताब ‘भिंडी बाजार’ पर आधारित ‘दलदल’ का ट्रेलर काफी सुर्खियों में है। इसका निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया है और यह 30 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। समारा इस शो में एक अहम भूमिका निभाएंगी। एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ ही समारा एक बेहतरीन डांसर भी हैं। उन्होंने जेफ गोल्डबर्ग एक्टिंग स्टूडियो में अभिनय का प्रशिक्षण लिया है और कथक, जैज, कंटेम्पररी और बॉलीवुड डांस में ट्रेनिंग ली है।
ये भी पढ़ेंः महामारी के दौरान शूट हुई फिल्म, जिसे बॉलीवुड ने किया अनदेखा, भगवान हनुमान से प्रेरित फिल्म ने जीते थे 11 अवॉर्ड
The 50: महल जैसा घर, स्क्विड गेम जैसा एरिना… फराह खान के ‘द 50’ हाउस की पहली झलक देखकर चौंके लोग
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



