
टॉम क्रूज
हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज ने जलते हुए पैराशूट से 16 बार छलांग लगाने के साथ ही सर्वाधिक बार ऐसा कारनामा करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। उन्होंने अपनी नवीनतम फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ के फिल्मांकन के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। जून में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में एक साहसिक दृश्य दिखाया गया है, जिसमें लाइसेंसधारी ‘स्काईडाइवर’ क्रूज विमानन ईंधन में भीगे पैराशूट से बंधे हुए एक हेलीकॉप्टर से छलांग लगाते है और उसमें आग लगा देते हैं।
16 बार किया खतरनाक स्टंट
उन्होंने यह हैरतअंगेज कारनामा (स्टंट) 16 बार किया, जिसमें हर छलांग के बाद उन्होंने जलते हुए पैराशूट को काट कर अलग कर दिया और सुरक्षित उतरने के लिए एक अतिरिक्त पैराशूट खोला। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रधान संपादक क्रेग ग्लेनडे ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा, ‘टॉम सिर्फ एक्शन हीरो की भूमिका ही नहीं निभाते बल्कि वे सच में खुद एक एक्शन हीरो हैं।’ ‘द फाइनल रेकनिंग’ फिल्म के दृश्य में क्रूज का पात्र, एथन हंट, दक्षिण अफ्रीका के ड्रेकेन्सबर्ग पर्वतों के ऊपर 1940 के दशक के बाइप्लेन में सवार एक ‘एआई यूनिट’ के नियंत्रण के लिए फिल्म में अपने विरोधी गैब्रियल (एसाई मोरालेस) से लड़ता है। अभिनेता क्रूज ने ‘रिस्की बिज़नेस’ (1983) में मुख्य भूमिका के रूप में शुरुआत की थी और तब से 30 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।
दुनिया की सबसे मंहगी फिल्मों में से एक है ये फिल्म
बता दें कि हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज अपने दमदार एक्शन के लिए पहचाने जाते हैं। टॉम क्रूज ने इस फिल्म में कई बार हैरतअंगेज एक्शन स्टंट दिखाए हैं और खूब तारीफें बटोरी हैं। आज भी इस उम्र में टॉम एक्शन से नहीं कतराते। बीते दिनों फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ की शूटिंग के खतरनाक वीडियो और फोटो भी खूब वायरल रहे थे। अब टॉम क्रूज के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है।
हॉलीवुड के सुपरस्टार हैं टॉम क्रूज
बता दें कि टॉम क्रूज हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टर्स में गिने जाते हैं और अब तक दर्जनों बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। बीते दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी टॉम का स्टारडम देखने को मिला था। यहां पहुंचे दुनियाभर के फिल्मी सितारों ने टॉम के साथ तस्वीरें खिंचाईं और अपने सोशल मीडिया पर उन्हें गर्व से पोस्ट किया।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited