
उर्वशी रौतेला।
उर्वशी रौतेला लाइमलाइट में बनी रहती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोशल मीडिया भी सेनसेशन हैं। इनके बयान से लेकर इनके आउटफिट सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। लोगों को इनका स्टाइल और अंदाज दोनों कभी काफी पसंद आता है तो कभी ये जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस साल उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दूसरी बार शिरकत की। ओपनिंग सेरेमनी में उर्वशी रौतेला के सतरंगी ड्रेस की चर्चा रही, जिसके साथ वो एक चमकीला तोता लेकर पहुंची थीं। लोगों ने कहा कि उनकी ड्रेस ऐश्वर्या राय के कान 2018 वाले बटरफ्लाई आउटफिट जैसी ही है। अब एक बार फिर उनके आउटफिट पर लोगों की नजर पड़ गई है। एक्ट्रेस के आउटफिट में बड़ा लोचा निकला है और इस बार उर्वशी अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई हैं।
उर्वशी ने पहनी थी फटी ड्रेस
अपने अनोखे स्टाइल और इंटरनेट पर धूम मचाने वाले फैशन के लिए जानी जाने वाली उर्वशी को इस बार एक ऊप्स मोमेंट का सामना करना पड़ा। रेड कार्पेट पर कैमरे के सामने पोज देते वक्त उनकी ड्रेस में आर्म पिट के पास एक छेद दिखाई दिया। इसे देखने के बाद कुछ लोगों को लगा शायद ये डिजाइन हो, लेकिन ऐसा नहीं था, एक्ट्रेस की ड्रेस फटी हुई थी। उनके इस वॉर्डरोब मलफंक्शन पर नेटिजन्स की नजर पड़ी और इसे देखते ही वायरल कर दिया गया। अब लोग लगातार सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्होंने ये ड्रेस जानबूझ कर चर्चा में आने के लिए पहनी है या फिर रेड कार्पेट पर आने के बाद वो वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुई हैं।
यहां देखें वीडियो
कब हुआ ये वाक्या
यह घटना उस समय की है जब उर्वशी 78वें वार्षिक कान्स फिल्म फेस्टिवल में ‘ओ एजेंटे सीक्रेटो’ की स्क्रीनिंग में भाग लेने पहुंचीं। उन्होंने नाजा सादे कॉउचर का काला सिल्की सैटिन गाउन पहना हुआ था, जिसमें क्रू नेकलाइन, गहरी स्वीटहार्ट नेक डिटेल, फुल स्लीव्स, कोर्सेटेड चोली, प्लीटेड वॉल्यूमिनस स्कर्ट और एक लंबी ट्रेन थी। उनके इस लुक को ट्विस्टेड हेयर अपडू, गुलाबी क्लच, पन्ना-कट बालियां, कोरल ब्राउन लिपस्टिक, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा और हाईलाइटर के साथ कंप्लीट किया था। सोशल मीडिया पर उर्वशी का यह वीडियो कई हैंडल्स द्वारा शेयर किया गया और फैशन क्रिटिक्स व नेटिजन्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं।
लोगों का रिएक्शन
लोकप्रिय फैशन इंस्टाग्राम पेज डाइट सब्या ने इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर करते हुए व्यंग्यात्मक अंदाज में लिखा, ‘देखो, मेहनत की इज्जत होनी चाहिए। बिचारी, मुझे उसके लिए बुरा लग रहा है। कान्स में रेड कार्पेट पर चलना, जहां कोई पैपराजी नहीं है, मौत का चुम्बन है।’ एक यूजर ने पूछा, ‘क्या वहां वाकई छेद है?’ वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘कान्स में फटी ड्रेस पहनने वाली पहली भारतीय?’ एक और शख्स ने रिएक्शन में लिखा, ‘आखिर ये क्या कर के मांनेगी, अब तो ये फटे कपड़े भी पहनने लगी।’ वहीं एक यूजन ने लिखा, ‘छेद है और ये छिपाने की कोशिश भी नहीं कर रहीं, ये उल्टा फ्लॉन्ट कर रही हैं, गजब कॉन्फिडेंस है।’ एक शख्स ने उनकी तारीफ की और लिखा, ‘उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ तो बनती है।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited