
तमन्ना भाटिया
प्राइम वीडियो की आगामी कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ ‘डू यू वाना पार्टनर’ का आधिकारिक ट्रेलर शुक्रवार, 29 अगस्त को रिलीज कर दिया गया। अर्चित कुमार और कॉलिन डी’कुन्हा द्वारा निर्देशित इस सीरीज में तमन्ना भाटिया, डायना पेंटी, नकुल मेहता, जावेद जाफरी, नीरज काबी और श्वेता तिवारी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह कॉमेडी ड्रामा सीरीज 12 सितंबर, 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो के डिजिटल स्क्रीन पर रिलीज़ होगी। जिन्हें नहीं पता, उनके लिए ‘डू यू वाना पार्टनर’ दो सबसे अच्छी सहेलियों शिखा और अनाहिता की कहानी है, जो उद्यमी बनती हैं और भीड़-भाड़ वाले एनसीआर बियर बाज़ार में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए एक बियर स्टार्टअप शुरू करती हैं।
बार में चीयर्स करती दिखीं तमन्ना
ट्रेलर की शुरुआत एक दृश्य से होती है जहां तमन्ना भाटिया अपने ‘बियर’ स्टार्टअप ‘जुगारो’ के बारे में एक प्रेजेंटेशन देती नजर आती हैं, उनके बगल में डायना पेंटी खड़ी हैं। अपनी प्रेजेंटेशन में तमन्ना कहती हैं, बियर सिर्फ शराब नहीं है, बियर एक भावना है। 2 मिनट 57 सेकंड का यह ट्रेलर कॉमेडी और ड्रामा दोनों से भरपूर है। सीरीज में, रणविजय तमन्ना भाटिया के प्रेमी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि नकुल मेहता उनके स्टार्टअप में शामिल होकर बियर बनाकर उनकी मदद करते हैं। ट्रेलर में श्वेता तिवारी भी एक गैंगस्टर अवतार में दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स ने आधिकारिक ट्रेलर पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में अपनी उत्सुकता साझा की। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘तमन्ना हर किरदार में जान डाल देती हैं।’ एक अन्य ने टिप्पणी की, ‘यह बेहद मजेदार होने वाला है!!’ ट्रेलर वीडियो को इंस्टाग्राम पर 5 लाख से ज्यादा और यूट्यूब पर हजारों बार देखा जा चुका है। जानकार बता दें कि इस सीरीज़ का निर्माण धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन ने किया है। इसे नंदिनी गुप्ता, अर्श वोरा और मिथुन गंगोपाध्याय ने लिखा है। ‘डू यू वाना पार्टनर’ में सूफी मोतीवाला, रणजीवय सिंह, लोकेश मित्तल, इंद्रनील सेनगुप्ता और आयशा रजा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
रेड-2 में आइटम सॉन्ग में आई थी नजर
बता दें कि इससे पहले तमन्ना भाटिया ने अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड-2 में धमाकेदार डांस किया था। इस फिल्म में तमन्ना के आइटम नंबर को लोगों ने खूब पसंद किया था। इससे पहले तमन्ना ओडेला-2 में दिखी थीं। बीते साल रिलीज हुई फिल्म मुकद्दर का सिकंदर में भी कमाल का किरदार निभाते नजर आई थीं। ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी। अब तमन्ना जल्द ही ओटीटी सीरीज में नजर आने वाली हैं। ये सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited