
प्रिया आहूजा।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की रीटा रिपोर्टर को लगभग हर दर्शक याद करता है। इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा रजदा ने अपनी बेबाक अदाकारी से घर-घर में पहचान बनाई थी। प्रिया 2009 से 2010 तक शो का हिस्सा रहीं, फिर 2013 से 2022 तक लगातार नजर आती रहीं। शो छोड़ने के बाद भले ही वे पर्दे से दूर हो गईं, लेकिन दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई। प्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लाइफ की हर अपडेट साझा करती रहती हैं। लंबे समय बाद अब प्रिया फिर एक खास वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में प्रिया का नाम शामिल किया गया है।
एक्ट्रेस ने बनाया नया रिकॉर्ड
उन्होंने वेटेड प्लैंक में नया रिकॉर्ड बनाया और अपनी पीठ पर 60 किलो वजन रखकर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने इस उपलब्धि की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी और बताया कि अपने 40वें जन्मदिन पर वे कुछ खास करना चाहती थीं। उनका कहना है कि अक्सर लोग मान लेते हैं कि मां बनने के बाद या 40 की उम्र के बाद बहुत कुछ करना मुश्किल हो जाता है, जबकि ऐसा नहीं है। प्रिया ने बताया कि सिर्फ एक हफ्ते में उन्होंने 20 किलो से 60 किलो तक का वजन उठाने की प्रैक्टिस कर ली।
यहां देखें वीडियो
पति को दिया श्रेय
उनका लक्ष्य 75 किलो वजन के साथ महिला कैटेगरी में रिकॉर्ड बनाना था। शुरू में यह सब मजाक में शुरू हुआ था, लेकिन धीरे-धीरे वे इस चुनौती को लेकर पूरी तरह गंभीर हो गईं। अब 60 किलो वजन वह आराम से उठा लेती हैं और जल्द ही 75 किलो तक पहुंचना चाहती हैं। इस उपलब्धि का श्रेय प्रिया अपने पति मालव रजदा को देती हैं। उन्होंने हर सुबह बेटे की देखभाल की ताकि प्रिया बिना रुकावट अपनी ट्रेनिंग कर सकें। प्रिया कहती हैं कि पति और ट्रेनर के समर्थन से ही यह रिकॉर्ड संभव हो पाया।
यहां देखें वीडियो
अब क्या करती हैं प्रिया आहूजा?
प्रिया इन दिनों टीवी शोज से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव है। वो इंस्टाग्राम पर न सिर्फ अपनी लाइफ अपडेट और ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं, बल्कि ट्रेवेल और लाइफस्टाइल कंटेंट भी साझा करती हैं। वो फिटनेस फ्रीक हैं और जिम में वर्कआउट करते हुए काफी समय बिताती हैं। इतना ही नहीं प्रिया आहूजा अब एक बिजनेसवुमन भी हैं, वो अपना कैफे चलाती हैं, जहां खाने के कई टेस्टी आइटम मिलते हैं। प्रिया फुलटाइम मम्मी भी है और अपने बेबी खूब ध्यान रखती हैं।
ये भी पढ़ें: शाहरुख से मिलने निकला Dhanak का छोटू याद है? 9 साल पहले फिल्म ने जीता नेशनल अवॉर्ड, अब इस हाल में है क्यूट बच्चा
अखिलेश यादव को भा गई ‘120 बहादुर’, फिल्म देखने के बाद दिया ऐसा रिएक्शन, कही दिल की बात
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



