
अनुराग कश्यप और मनोज मुंतशिर
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप बीते दिनों से ब्राह्मणों के लिए बोले गए अपशब्दों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में अनुराग ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ब्राह्मणों को गालियां दी थीं। अब इस मामला लगातार तूल पकड़ रहा है और साउथ तक भी इसकी गरमी देखने को मिल रही है। अब बॉलीवुड के दिग्गज राइटर मनोज मुंतशिर भी अनुराग कश्यप के इस बयान पर भड़क गए हैं। मनोज मुंतशिर ने गुस्से में एक वीडियो पोस्ट किया है और अनुराग कश्यप को चेतावनी देते हुए कहा कि तुम्हारे जैसे हजारों नफरती खत्म हो जाएंगे।
अनुराग कश्यप को खुलेआम दी चेतावनी
मनोज मुंतशिर ने इस बवाल के बीच में एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में मनोज मुंतशिर ने कहा, ‘आमदनी कम हो तो खर्चों पर और जानकारी कम हो तो शब्दों पर कंट्रोल रखना चाहिए। अनुराग कश्यप तुम्हारी तो आमदनी भी कम है और जानकारी भी इसलिए दोनों पर कंट्रोल रखो। तुम्हारे शरीर में इतना पानी नहीं है कि ब्राह्मणों की इंच लैगेसी को भी दूषित कर पाओ। तुमने ये इच्छा जाहिर कर भी दी है तो मैं कुछ तस्वीरें तुम्हारे घर भेजना चाहता हू्ं। तुम तय करो कि किस किस ब्राह्मण पर तुम्हे अपने शरीर का गंदा फेकना है। आचार्य चाणक्य, चंद्रशेखर तिवारी आजाद, पेशवा बाजीराव, भगवान परशुराम, रमकृष्ण परमहंस, आदिगुरु शंकराचार्य, मंगल पांडे, अटल बिहारी बाजपेयी, तात्या टोपे, राजगुरू, रामधारी सिंह दिनकर, परमवीर कैप्टर मनोज पांडे, बाल गंगाधर तिलक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित श्री राम शर्मा आचार्य, भीमसेन जोशी, रानी लक्ष्मीबाई, गोस्वामी तुलसीदास जैसे पंडित रहे हैं। तुम्हारे जैसे हजारों नफरती शुरू होकर खत्म हो जाएंगे लेकिन ब्राह्मणों की गौरवगाथा समाप्त नहीं होगी। मैं एक ब्राह्मण तुम्हे खुला चैलेंज देता हूं कि मेरे गिनाए हुए नामों में से कोई एक नाम चुनकर बता दो तस्वीर भेजना मेरी जिम्मेदारी है। और अगर इतना दम नहीं है अपनी बोली हुई बातों पर अटल रह पाओ और एक नाम इस वीडियो के नीचे लिख पाओ तो अच्छा है।’ मनोज मुंतशिर के इस वीडियो में अनुराग कश्यप को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए चुनौती तक दे डाली है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल इस पूरे मामले की शुरुआत फिल्म ‘फुले’ के ट्रेलर रिलीज से हुई थी। फुले फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हुआ जो समाज सुधारकर ज्योतिबा फुले की जिंदगी की कहानी पर बनी है। इस फिल्म में ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्रिबाई फुले के समाज सुधारों की गाथा और लड़कियों की शिक्षा को लेकर शुरू हुए आंदोलन की कहानी दिखाई जानी है। लेकिन इसको लेकर कुछ ब्राह्मण समुदाओं ने इसका विरोध किया था। जिसके बाद अनुराग कश्यप भड़क गए थे और ब्राह्मणों पर अनुचित भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनपर पेशाब करने की बात कही थी। अब ये मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
साउथ तक पहुंची मामले की लपटें
अब बॉलीवुड में शुरू हुई इस बहस की लपटें साउथ सिनेमा के सितारों तक भी पहुंच रही हैं। शनिवार को साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने भी इसको लेकर अपनी बात रखी है। जिसमें एक पुराना किस्सा सुनाते हुए उन्होंने कहा था कि वे भगवान को नहीं मानते हैं। एक ब्राह्मण होने के बाद भी उन्होंने 2 शादियां की हैं। इसको लेकर कमल हासन ने कहा था कि वे राम के नहीं बल्कि पिता दशरथ के रास्ते पर चले हैं।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited