
मोहनलाल।
मलयालम सिनेमा के लीजेंड और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित कलाकारों में से एक मोहनलाल को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान भारत के सर्वोच्च फिल्म सम्मान ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से नवाजा गया। यह समारोह मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया। 65 वर्षीय मोहनलाल ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए मंच से एक भावुक और प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। अब एक्टर की स्पीच वायरल हो रही है और इसे बार-बार सुना जा रहा है।
मोहनलाल की स्पीच ने जीते दिल
उन्होंने कहा, ‘आज इस मंच पर खड़े होकर मुझे गर्व और गहरी कृतज्ञता का अनुभव हो रहा है। दादा साहब फाल्के पुरस्कार, जो भारतीय सिनेमा के पितामह के नाम पर भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया है, प्राप्त करना मेरे लिए एक अविश्वसनीय सम्मान है।’ मोहनलाल ने इस पुरस्कार को सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे मलयालम फिल्म उद्योग की सामूहिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा, ‘मैं गर्व से कहता हूं कि इस सम्मान को प्राप्त करने वाला मैं मलयालम सिनेमा का सबसे कम उम्र का प्रतिनिधि और राज्य से दूसरा व्यक्ति हूं। यह क्षण मेरे लिए ही नहीं, बल्कि मलयालम सिनेमा की पूरी रचनात्मक विरासत के लिए है।’
यहां देखें पोस्ट
मलयालम सिनेमा के लिए समर्पित किया सम्मान
मोहनलाल ने आगे कहा, ‘मैं इस पुरस्कार को हमारी सिनेमाई परंपरा, रचनात्मकता और लचीलापन के प्रति एक सामूहिक श्रद्धांजलि मानता हूँ। जब मुझे यह खबर मिली, तो मैं अभिभूत था, न सिर्फ पुरस्कार मिलने की खुशी से, बल्कि इस परंपरा की आवाज को आगे ले जाने की जिम्मेदारी मिलने से भी। यह मेरे लिए एक सौभाग्य है, एक आशीर्वाद है।’ उन्होंने अपनी बात को इन पंक्तियों से समाप्त किया, ‘सच कहूं तो, मैंने कभी इस पल के बारे में सोचा तक नहीं था। यह कोई सपना पूरा होने जैसा नहीं है, यह उससे भी कहीं बड़ा, कहीं ज्यादा गहरा और पवित्र अनुभव है। सिनेमा मेरी आत्मा की धड़कन है। जय हिंद।’ मोहनलाल के इस भाषण के बाद पूरे सभागार में खड़े होकर तालियां बजीं और यह पल समारोह की सबसे यादगार झलकियों में शामिल हो गया।
मोहनलाल का फिल्मी सफर
अब तक 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके मोहनलाल को भारतीय सिनेमा के महानतम अभिनेताओं में गिना जाता है। उनकी लोकप्रिय फिल्मों में दशरथम, आराम थम्बुरन, *स्पादिकम*, और ग्रैंडमास्टर जैसे नाम शामिल हैं। हाल ही में उन्होंने बेसिल जोसेफ और मालविका मोहनन के साथ ‘हृदयपूर्वम’ नामक रोमांटिक ड्रामा फिल्म में काम किया, जिसे IMDb पर 7.1/10 की रेटिंग मिली है। यह फिल्म 26 सितंबर 2025 से JioCinema पर स्ट्रीम की जाएगी।
ये भी पढ़ें: कैटरीना और विक्की ने दी खुशखबरी, प्रेग्नेंसी पोस्ट देखते ही अक्षय कुमार ने रख दी ऐसी डिमांड, लोगों की छूटी हंसी
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



