
प्रिया मलिक।
टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 9’ की पूर्व कंटेस्टेंट प्रिया मलिक के लिए ये दीपावली बेहद दर्दनाक रही है। दिवाली के शुभ अवसर पर वो एक बड़े हादसे का शिकार हो गईं। एक्ट्रेस की जान बाल-बाल बच गई है, लेकिन उनकी हालत गंभीर है। अपने परिवार के साथ उत्सव मनाते समय एक्ट्रेस भयावह घटना का शिकार हुईं, जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था। अब एक्ट्रेस ने इस पूरी घटना की जानकारी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस संग साझा की है और बताया कि उनके साथ क्या हुआ और वो इससे कैसे बचीं। एक्ट्रेस ने अपनी पूरी हालत और अपनी फीलिंग इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बयां की है।
दीये से लगी आग
प्रिया मलिक ने बताया कि पड़ोसियों के साथ तस्वीरें खिंचवाते समय यह दुर्घटना हुई। उनके पीछे जलते हुए दीये की लौ से उनके कपड़े में आग लग गई और उनकी पूरी पीठ कंधे से लेकर नीचे तक जल गई। घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैं अपने पड़ोसियों के साथ फोटो खिंचवा रही थी और इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाती, मैंने अपने दाहिने कंधे से आग की लपटें उठती देखीं और महसूस किया कि मेरी पूरी पीठ जल रही है। मैं आग की लपटों की बात कर रही हूं, कोई छोटी-मोटी आग नहीं। शुक्र है कि मेरे पापा ने मेरे जलते हुए कपड़ों को तुरंत फाड़ दिया क्योंकि जलने से बचने का यही एकमात्र तरीका था, लेकिन इस घटना ने मुझे और हमारे परिवार को बहुत गहरा सदमा पहुंचाया है।’
प्रिया मलिक का पोस्ट।
पिता ने बचाई जान
प्रिया ने आगे कहा कि लोग अक्सर सुरक्षा को नजरअंदाज करते हैं और सोचते हैं कि ऐसी दुर्घटनाएं उनके साथ कभी नहीं हो सकतीं, लेकिन कल रात उन्हें एहसास हुआ कि एक छोटी सी लापरवाही भी उनकी जान ले सकती थी। उन्होंने अपने पिता को ‘हीरो’ बताते हुए कहा कि जब आग किसी के शरीर पर सुलग रही हो तो बचने का कोई रास्ता नहीं होता और उस पल उनके पिता ने तुरंत कार्रवाई की। प्रिया ने बताया कि वह अब ठीक हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं ठीक हूं। मेरे कंधे, पीठ और उंगलियों पर जलन है। मुझे नहीं पता कि मैं बिना किसी और नुकसान के कैसे बच गई, लेकिन इस घटना ने शायद मुझे दिवाली के बाद हमेशा के लिए सदमे में डाल दिया है।’
लोगों को दी हिदायत
इस दर्दनाक अनुभव के बाद एक्ट्रेस ने सभी को दीपावली बहुत सावधानी से मनाने और पटाखों तथा दीयों के आसपास विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि जब यह सब हुआ तब वह अपने बच्चे को गोद में नहीं लिए हुए थीं। उन्होंने अंत में कहा, ‘मैं शायद अगले साल भी जश्न मनाऊंगी, लेकिन यह जिंदगी के लिए एक सबक है।’
ये भी पढ़ें: दिवाली पर दिखी राधिका-अनंत की रोमांटिक केमिस्ट्री, बच्चों के बीच बांटा प्यार, खास अंदाज में मनाया त्योहार
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited