
एआर रहमान और विक्की कौशल
कॉमेडियन समय रैना पिछले हफ्ते अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट के कारण बड़े विवाद में फंस गए हैं। विवाद तब शुरू हुआ जब पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो पर ‘माता-पिता के शारीरिक संबंधों’ पर एक विवादास्पद मजाक बनाया जो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में, प्रभावशाली व्यक्ति को एक प्रतियोगी से पूछते हुए देखा गया, “क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन शारीरिक संबंध बनाते हुए देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे।’
इस टिप्पणी को अश्लील और आपत्तिजनक के रूप में देखा गया। अब ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने इस पर कटाक्ष किया है। छावा इवेंट में एआर रहमान से विक्की कौशल ने 3 इमोजी में अपने संगीत का बताने को कहा। मशहूर संगीतकार और गायक ने ‘मुंह बंद करके’ कहा। उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है पिछले हफ्ते हमने देखा है कि जब मुंह खुलता है तो क्या होता है।’ इस टिप्पणी ने विक्की कौशल और कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया। विक्की ने कहा, ‘रोस्टिंग के बारे में बात करें।’ इसके बाद उन्होंने पूछा कि दूसरा इमोजी कौन सा होगा। इस पर एआर रहमान ने कहा, ‘तीनों का मुंह बंद हो गया।’
विवादों के बाद हटाए वीडियो
इस बीच समय रैना ने बुधवार को घोषणा की कि उन्होंने बढ़ते विवाद के बीच अपने यूट्यूब चैनल से अपने शो ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं। विवाद पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में, समय रैना ने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है वह ‘मेरे लिए संभालना बहुत मुश्किल है और उनके चैनल से सभी ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ वीडियो हटा दिए गए। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना था और कहा कि वह जांच प्रक्रिया में सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे।’
स्टैंडअप कॉमेडी में कैसे घुसी रोस्टिंग!
दरअसल इस मामले की शुरुआत हुई एक यूट्यूब के पॉपुलर शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ से। ये शो अपने दोहरे अर्थ की कॉमेडी और बेहिसाब गालियों के लिए जाना जाता है। सामाजिक मर्यादाओं से परे ये शो युवाओं के बीच खासा पॉपुलर है और इसके व्यूज मिलियन में जाते हैं। इतना ही नहीं इस शो की क्लिप्स फेसबुक से लेकर सभी सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। शो का थीम रोस्टिंग का है। रोस्टिंग का मतलब किसी का मजाक उड़ाना। दरअसल इस रोस्टिंग ट्रेंड की शुरुआत 20 सदी के अंत की मानी जाती है। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में लोग एक सामाजिक जगह पर इकट्ठे होते थे और रैप के जरिए एक दूसरे को रोस्ट कर मनोरंजन करते थे। साल 1949 में ‘मर्की शेवेलियन’ के सानिध्य में पहला रोस्ट शो बताया जाता है। लेकिन बीते कुछ सालों में इसका चलन बढ़ा। भारत में ‘ऑल इंडिया बकैत’ (अश्लीलता के कारण बदला हुआ नाम) नाम का 2015 में शो आया। इस शो को अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह ने होस्ट किया था। ये काफी आलोचनाओं से घिरा रहा और खूब पॉपुलर हुआ। इस शो में बॉलीवुड की 100 से बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया। इसके बाद से इसका ट्रेंड भारत में शुरू हो गया।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited