
ओटीटी पर दस्तक देते ही मचाया हड़कंप
आप भी घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। आज हम आपके लिए एक ऐसी धांसू फिल्म लेकर आए हैं, जिसकी कहानी आपके दिल-दिमाग पर कब्जा कर लेगी। आप अगर एक बार इसे देखने बैठ जाएंगे तो यकीन मानिए बिना पूरी फिल्म देखें अपनी जगह से टस से मस नहीं होंगे। साल 2025 में आई इस थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से दोगुना ज्यादा कमाई की। अब इस बॉलीवुड मूवी का ओटीटी पर डंका बज रहा है। खास बात तो यह है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देते ही फिल्म ने टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट पर कब्जा कर लिया है और नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।
ओटीटी पर 2025 की फिल्म ने मचाई धूम
नेटफ्लिक्स पर ’12वीं फेल’, ‘मिशन मजनूं’, ‘एनिमल’, ‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में दस्तक देते ही धूम मचा चुकी है। अब इसी कड़ी में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के बाद ओटीटी पर तहलका मचा दिया है। इस मूवी का नाम है ‘रेड 2’। जी हां, नेटफ्लिक्स पर आते ही यह फिल्म तुरंत टॉप ट्रेंडिंग की लिस्ट में शुमार हो गई और इस वक्त देश भर में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। ये फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 26 जून को नेटफ्लिक्स पर आई। इसमें अजय देवगन ने लीड रोल निभाया है और रितेश देशमुख विलेन का किरदार निभाया है। फिल्म में इनके अलावा वाणी कपूर, अमित सियाल, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और रजत कपूर जैसे बेहतरीन सितारे भी हैं।
फिल्म में दिखा ईमानदार-बेईमान का खेल
फिल्म की कहानी इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक पर है जो एक ईमानदार ऑफिसर है। इसमें दिखाया जाता है कि एक रेड मारने के बाद अमय पर घूस लेने का आरोप लगाया जाता है और फिर उसका ट्रांसफर कर दिया जाता है। इसके बाद शुरू होती है असली कहानी। जहां कैबिनेट मंत्री मनोहर ढांकर उर्फ दादाभाई का दबदबा है। उसे देख अमय को शक होता है कि वह कोई राज छिपा रहा है। इसके बाद अमय सबूत इकट्ठा करने लगता है और दादाभाई के ठिकानों पर रेड करता है और फिर होता है ईमानदार और बेईमान का खेल जो दोनों की जिंदगी पलट कर रख देता है।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited