
पलाश-स्मृति के साथ पलक मुच्छल।
इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन होने की असली वजह सामने आ चुकी है। दरअसल, यह साल के सबसे शॉकिंग ट्विस्ट में से एक बन गया, जब 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली यह शादी आखिरी समय पर रोक दी गई। अब, हफ्तों बाद पलक मुच्छल ने आखिरकार बताया है कि परिवार कैसे इससे गुजर रहे हैं और पलाश-स्मृति की शादी क्यों टल गई।
शादी अचानक रुकने से मची थी अफरा-तफरी
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली थी। शादी से पहले की तैयारियां सोशल मीडिया पर चर्चा में थीं, लेकिन शादी की सुबह अचानक इमरजेंसी की वजह से कार्यक्रम रुक गया। स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को स्वास्थ्य समस्या के चलते अस्पताल ले जाया गया और कुछ ही समय बाद पलाश को भी भर्ती कराया गया। दोनों परिवारों की तरफ से पलक मुच्छल ने जानकारी देते हुए बताया कि शादी पोस्टपोन कर दी गई है।
पलक मुच्छल ने बताया स्मृति-पलाश की क्यों टली शादी
फिल्मफेयर से बातचीत में पहली बार स्मृति मंधाना और पलाश की शादी टलने पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पलक मुच्छल ने वजह बताई। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि दोनों परिवार ने बहुत मुश्किल समय देखा है और मैं बस यही दोहराना चाहूंगी कि हम इस समय में पॉजिटिविटी पर विश्वास करना चाहेंगे और जितना हो सके पॉजिटिविटी फैलाना चाहिए। परिवार के अनुसार सब होगा।’
पलाश संग शादी पर क्या बोले स्मृति के भाई
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर फिर से नई तारीख को लेकर चर्चा होने लगी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों अब 7 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। इस पर रिएक्ट करते हुए, स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा था, ‘मुझे इन अफवाहों (शादी की नई तारीख) के बारे में कोई आइडिया नहीं है। ये शादी फिलहाल पोस्टपोन ही है।’
ये भी पढे़ं-
सतीश शाह से असरानी तक, 2025 में बॉलीवुड को अलविदा कह गए ये सितारे
बिग बॉस 19 की ट्रॉफी की पहली झलक आई सामने, हीरों की चमक किसकी चमकाएगी किस्मत!
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



