
राजकुमार राव
राजकुमार राव आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। साल 2024 में बॉलीवुड को सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म देने वाले राजकुमार को अपनी पहली फिल्म के लिए महज 11 हजार रुपयों की फीस मिली थी। अब पर्दे पर सौरव गांगुली के किरदार निभाने की तैयारी कर रहे राजकुमार का जीरो से हीरो बनने का सफर काफी मुश्किल और इंस्पिरेशनल रहा है। स्त्री, भूल चूक माफ, श्रीकांत, काई पो चे, टोस्टर, गन्स एंड गुलाब्स जैसी फिल्मों और सीरीज में दमदार किरदार निभाने वाले राजकुमार काफी मेहनती रहे हैं और गुड़गांव के एक यादव परिवार में जन्मे थे। यहां दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान एक्टिंग और डांस में दिलचस्पी बढ़ी तो इसे ही अपना पेशा बनाने का फैसला लिया। राजकुमार राव गुड़गांव से साइकिल चलाकर दिल्ली आते थे ताकि थियेटर की रिहर्सल और प्ले कर सकें।
गरीबी में रहकर भी नहीं भूले अपना पैशन
राजकुमार राव ने एक्टिंग से पहले डांसिंग में अपना हाथ आजमाया और डांसिंग रियालिटी शो में अपना हाथ आजमाया। लेकिन यहां निराशा हाथ लगी तो एक्टिंग पर ही अपना पूरा ध्यान लगाया। साल आया 2010 का दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ रिलीज हुई। कम बजट की फिल्म थी और राजकुमार राव को महज 11 हजार रुपयों की फीस मिली थी। फिल्म में उन्होंने आदर्श नाम के एक लड़के का किरदार निभाया और खूब तारीफें बटोरीं। यहीं से राजकुमार को मौका मिला अपनी एक्टिंग दिखाने का। इसके बाद राजकुमार ने समझना नाम की एक शॉर्ट फिल्म की और फिल्मों की दुनिया में अपनी जड़ें जमाने की कोशिश की और रागिनी एमएमएस में भी नजर आए। लेकिन साल 2012 में रिलीज हुई ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और इसमें शमशाद आलम का किरदार ऐसा निखरा की राजकुमार की जिंदगी बदल गई। अब तक राजकुमार 67 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और 2024 में बॉलीवुड को सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म दे चुके हैं।
अब तक जीत चुके 52 अवॉर्ड्स
राजकुमार राव ने खुद बताया था कि कभी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी था कि बैंक में मात्र 18 रुपये बचे थे और दोस्तों से भी उधार लेने की नौबत आ जाती थी। लेकिन आज राजकुमार राव फिल्मी दुनिया में सफलता की चरम पर हैं और अब तक 52 अवॉर्ड्स जीत चुके हैं। 2023 में ही बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड जीतने वाले राजकुमार राव को ट्रैप्ड के लिए भी बेस्ट एक्टर के लिए सम्मानित किया गया था। इससे पहले बरेली की बर्फी नाम की फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर कमाल किया था और अवॉर्ड अपने नाम किया था। 2014 में आई सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी फिल्म ‘काई पो चे’ के लिए भी नॉमिनेशन मिली थी। शाहिद फिल्म के लिए राजकुमार राव को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। आज जन्मदिन के मौके पर फैन्स ने उन्हें बधाई दी है। अब जल्द ही राजकुमार राव पर्दे पर सौरव गांगुली का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। मालिक फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने इसका खुलासा किया था और बताया था कि अगले साल तक फिल्म फ्लोर पर आने की संभावना है।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited