
मोहम्मद सादिक
रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ का टीजर रिलीज हुआ तो एक गाना सुर्खियों में आ गया। फिल्म के इंट्रोडक्शन की शुरुआत ही पंजाबी भाषा के इस गाने ‘न दे दिल परदेशी नू तेनु नित दा रोणा पै जाऊगा’ से होती है। दरअसल ये गाना पंजाबी फोक म्यूजिक की दुनिया के सुपरस्टार मोहम्मद सादिक का है। मोहम्मद सादिक पंजाबी संगीत की दुनिया के ऐसे रॉकस्टार हैं जो सियासी गलियारों में भी अपना दम दिखा चुके हैं। साथ ही पहले विधायक और फिर सांसद भी रह चुके हैं। लेकिन आज भी बेहद सादगी से जिंदगी जीते हैं।
कौन हैं मोहम्मद सादिक?
पंजाबी संगीत, सिनेमा और राजनीति में बड़ा नाम बन चुके मोहम्मद सादिक को दिलजीत दोसांझ समेत कई पंजाबी सिंगर्स भी सलाम ठोकते हैं। 1939 में ब्रिटिश पंजाब के संगरूर जिले के कूप कलां में जन्मे सादिक का जीवन प्रतिभा, लगन और सफलता की गाथा है। उनकी संगीत यात्रा उनके चाचा, जो एक लोक गायक थे, के साथ शुरू हुई। सुरिंदर कौर, नरिंदर बीबा, राजिंदर राजन, स्वर्ण लता और अन्य जैसे प्रख्यात पंजाबी गायकों के साथ उनके सहयोग ने पंजाबी संगीत जगत को समृद्ध किया है। रंजीत कौर के साथ उनके युगल गीत विशेष रूप से प्रसिद्ध हैं, जिसने उन्हें 1970 और 80 के दशक में एक प्रिय गायक जोड़ी बना दिया। प्रसिद्ध पंजाबी लोक गीतकार बाबू सिंह मान द्वारा लिखे गए उनके गीतों ने पंजाबी संगीत प्रेमियों के दिलों में एक स्थायी जगह बना ली है। 60 के दशक के उत्तरार्ध में बीबी सुरिंदर कौर के साथ उनका युगल गीत ‘निगाह मारदा आईं वे मेरा लौंग गवाचा’ एक क्लासिक है।
बेहतरीन सिंगर के साथ शानदार एक्टर भी हैं मोहम्मद सादिक
मोहम्मद सादिक की कलात्मक प्रतिभा गायन से परे भी फैली हुई है। उन्होंने पुत्त जट्टां दे, गुड्डो, पटोला, जट्ट जियोना मोड़ और तबाही जैसी कई पंजाबी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। उनके अभिनय को खूब सराहना मिली है, जिससे पंजाबी मनोरंजन जगत में उनकी छवि और मज़बूत हुई है। 2012 से 2017 तक पंजाब विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्य करने के बाद उनके करियर ने एक राजनीतिक मोड़ लिया। कांग्रेस पार्टी के लिए भदौर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए, सादिक ने कानूनी चुनौतियों का सामना किया और उन पर विजय प्राप्त की। वह 2019 के आम चुनावों में फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र से विजयी हुए और सांसद रहे।
पंजाबी सिंगर ठोकते हैं सलाम
इसी साल जनवरी में जब दिलजीत दोसांझ दिललुमिनाटी टूर के तहत लुधियाना में परफॉर्म कर रहे थे, तो अचानक मंच पर मोहम्मद सादिक की एंट्री हुई। दिलजीत ने मंच पर ही उन्हें गुरु का सम्मान देते हुए बड़े आदर के साथ उनका स्वागत किया।
पिछली लोकसभा में पंजाब से सांसद रह चुके मोहम्मद सादिक की लोकप्रियता आज भी बरकरार है। उनकी लिखी और गाई गई मशहूर गजल की कुछ पंक्तियां — ‘न दे दिल परदेसी नू, तेनु नित दा रोना पै जाएगा’ — को अब रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ में बतौर हुक लाइन इस्तेमाल किया गया है। यह सादिक के संगीत और लेखनी की गहराई को दर्शाता है, जो आज भी नए दौर की फिल्मों में जगह बना रही है।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited