
अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और अक्षय कुमार
अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटे हैं और इस बार दोनों की वापसी एक साथ हुई है जॉली एलएलबी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त में और दर्शकों को यह कोर्टरूम ड्रामा बेहद पसंद आ रहा है। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को आलोचकों से काफी हद तक सकारात्मक समीक्षाएं मिली हैं और दर्शकों ने भी इसे भरपूर समर्थन दिया है। पहले दिन ही फिल्म ने डबल डिजिट में शुरुआत की और अब इसकी कमाई तेजी से बढ़ रही है। दूसरे और तीसरे शानदार कमाई के साथ फिल्म ने हाफ सेंचुरी लगा दी है और कमाई का आंकड़ा 50 करोड़ के पार पहुंच चुका है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई और तेजी से बढ़ेगी और जल्द ही फिल्म 100 करोड़ कल्ब में शामिल हो सकती है।
कमाई के आंकड़े
सैकलिंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 20 करोड़ रुपये कमाए और रविवार को यह आंकड़ा बढ़कर 20.88 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस तरह रिलीज के महज तीन दिनों में ‘जॉली एलएलबी 3’ ने 53.38 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है, जो कि शानदार शुरुआत मानी जा रही है। इतना ही नहीं फिल्म ने अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 4’ का भी वीकेंड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगले हफ्ते भी ‘जॉली एलएलबी 3’ के लिए मैदान साफ है, क्योंकि किसी भी बड़े स्टार की कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, ऐसे में फिल्म को अगले वीकेंड तक बड़ी संख्या में दर्शक मिलना तय माना जा रहा है।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक अहम सामाजिक मुद्दे पर आधारित है। फिल्म में किसानों का संघर्ष दिखाया गया है। किसानों की जमीन कब्जा करने के इर्द-गिर्द पूरी कहानी बुनी गई है। इस केस के केंद्र में है एक भ्रष्ट बिज़नेसमैन (गजराज राव), जिसने किसानों की जमीन हड़प ली है। अक्षय कुमार का किरदार शुरुआत में इस केस के गलत पक्ष में खड़ा नजर आता है, जिससे हालात उलझते हैं और कोर्ट में अरशद वारसी के साथ उनकी ज़ोरदार बहसें होती हैं, लेकिन बाद में दोनों एक साथ आ जाते हैं। फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है दोनों जॉली, अक्षय कुमार और अरशद वारसी का आमना-सामना है। कोर्टरूम में दोनों वकील तकनीकी पेचों, नियमों की व्याख्या और ह्यूमर के जरिए एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश करते हैं। यही खींचतान तय करती है कि असली जॉली कौन है?
कास्ट और निर्देशन
फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है, जिन्होंने पिछली दो किस्तों का निर्देशन भी किया था। कलाकारों की टीम में अक्षय और अरशद के अलावा हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला, अमृता राव, सीमा बिस्वास, राम कपूर, शिल्पा शुक्ला, बृजेंद्र काला और अन्य शामिल हैं। फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और शानदार प्रदर्शन कर रही है। ‘जॉली एलएलबी 3’ ने मनोरंजन और सामाजिक संदेश का बढ़िया मिश्रण पेश किया है, जो दर्शकों को पसंद आ रहा है। शुरुआती बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए फिल्म आने वाले दिनों में और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।
ये भी पढ़ें: सामने था दिग्गज एक्टर, देखते ही पास आई महिमा चौधरी की लाडली, छुए पैर, लोग बोले- क्यूटी के संस्कार ऊंचे हैं
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited