
कुणाल कामरा
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस के समन नोटिस के बाद अब एक और नोटिस ने कुणाल को परेशान कर दिया है। ये नोटिस टी-सीरीज की तरफ से आया है जिसमें कुणाल की पैरोडी पर कॉपीराइट क्लेम किया गया है। जिसकी जानकारी खुद कुणाल कामरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। कुणाल ने टी-सीरीज को अपना जवाब भी दिया है। एक्स पर तीखी टिप्पणी करते हुए कामरा ने लिखा, ‘हैलो @TSeries, कठपुतली बनना बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी तौर पर उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं। मैंने गाने के बोल या मूल वाद्य यंत्र का इस्तेमाल नहीं किया है। अगर आप इस वीडियो को हटाते हैं, तो हर कवर सॉन्ग/डांस वीडियो को हटाया जा सकता है। क्रिएटर्स कृपया इस पर ध्यान दें। भारत में प्रत्येक एकाधिकार माफिया से कम नहीं है, इसलिए कृपया इसे हटाये जाने से पहले इसे देखें/डाउनलोड करें।’
लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
इंटरनेट पर इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आप टी-सीरीज से बहुत ज्यादा उम्मीद करते हैं। टी-सीरीज ने अतीत में उन्हीं गायकों और संगीतकारों के अधिकारों का उल्लंघन किया है, जिन्होंने उनके लिए गाने बनाए हैं, चाहे वह स्टेज परफॉरमेंस के लिए हो, रीमेक के लिए हो या फिर अपने खुद के गानों का इस्तेमाल करने के लिए। कल्पना कीजिए कि कोई गायक अपने खुद के गाने का इस्तेमाल नहीं कर सकता। यह कुछ भी नहीं है।’ वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कमेंट किया, ‘यह कुणाल कामरा का सिस्टम के खिलाफ बयान है।’ शिंदे पर अपने ‘गद्दार’ वाले बयान पर बढ़ते विवाद से बेपरवाह कामरा ने बुधवार को एक नया पैरोडी गाना जारी किया, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा गया और भाजपा पर ‘तानाशाही’ का आरोप लगाया गया। कामरा ने यह वीडियो तब जारी किया जब मुंबई पुलिस ने उन्हें दूसरा समन जारी किया, जिसमें कॉमेडियन के पूछताछ के लिए एक सप्ताह का समय दिए जाने के अनुरोध को खारिज कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि अपने पॉलिटिकल सटायर और स्टैंडअप कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बीते दिनों अपने शो में एक विवादित बयान दिया था। दरअसल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए एक गाने की पैरोडी गाई थी। इस पैरोडी में कामरा ने बिना नाम लिए शिंदे को गद्दार कहा था। जिसके बाद ये सारा विवाद भड़क गया। शिंदे के समर्थकों ने कामरा को धमकियां दीं। साथ ही पुलिस ने भी पूछताछ के लिए समन जारी कर दिया। अब ये विवाद लगातार सियासी हलचल बढ़ा रहा है। इसी बीच टी-सीरीज ने भी कामरा को कॉपीराइट का नोटिस भेजा है।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited