
कब स्ट्रीम होगी ‘प्रतिशोध’?
दर्शकों के बीच सस्पेंस-थ्रिलर का क्रेज तेजी से बढ़ा है। ओटीटी पर अक्सर ही दर्शक कुछ सस्पेंस और रोमांच से भरे कंटेंट की तलाश करते रहते हैं। ‘ये काली काली आंखें’ से लेकर ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी सीरीज को इनके कंटेंट के लिए खूब पसंद किया गया। इस बीच ऐसी ही एक और वेब सीरीज दर्शकों के बीच दस्तक देने के लिए तैयार है, जिसमें ढेर क्राइम, सस्पेंस और थ्रिल की कोई कमी नहीं होगी। हाल ही में मेकर्स की ओर से इस सीरीज का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसका नाम ‘प्रतिशोध’ है। सुधा चंद्रन, सत्यकाम आनंद और अदिति सनवाल स्टारर ये सीरीज कब और कहां देख सकते हैं, आईये जानते हैं।
कब रिलीज हो रहा है शो?
प्रेस नोट के अनुसार, सुधा चंद्रन और अदिति सनवाल स्टारर ये सस्पेंस-थ्रिलर सस्पेंस और हाई वोल्टेज ड्रामा से भरपूर है। सीरीज की कहानी एक महिला के मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है। महिला की मौत के बाद उसकी बेटी उसकी मर्डर मिस्ट्री सुलझाने की कोशिश करती है और इसी कोशिश में उसे कई ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, जो उसके लिए मुश्किल का सबब बन जाती है। इस शो के डायरेक्टर फिल्ममेकर अजय के पन्नालाल हैं, जिसमें राज शर्मा, आशुतोष कौशिक, वरुण जोशी, प्रिया गुप्ता और श्रेया खन्ना जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं। ये शो 24 मई को Waves OTT पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा।
क्या हो सकती है कहानी?
दर्शक शो से क्या उम्मीद कर सकते हैं, इस पर निर्देशक अजय के पन्नालाल ने एक प्रेस नोट में कहा कि ‘प्रतिशोध सिर्फ एक मर्डर, सस्पेंस नहीं है, यह एक इमोशन्स से भरी कहानी है जो न्याय, सच्चाई और क्लोजर की लड़ाई को दिखाती है। हमने इसे इस तरीके से बनाया है कि दर्शक आखिरी तक इसे देखने से खुद को नहीं रोक पाएंगे।’
वेव्स ओटीटी पर स्ट्रीम होगा शो
सीरीज के क्रिएटिव डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पुनीत कुमार कनोजिया ने सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा- ‘ये कहानी मेरे दिल के बहुत पास है। यह इस बात पर प्रकाश डालती है कि किस प्रकार व्यक्तिगत क्षति न्याय के लिए एक पावरफुल शक्ति बन सकती है। मुझे टीम द्वारा की गई मेहनत पर गर्व है। वेव्स ओटीटी पर इस शो की स्ट्रीमिंग अधिक अर्थपूर्ण है, क्योंकि यह भारत सरकार द्वारा एक सराहनीय पहल और प्रसार भारती द्वारा एक प्रगतिशील कदम है। वेव्स ओटीटी मूल भारतीय कहानी कहने के लिए नए दरवाजे खोलता है और प्रतिशोध उस विजन में फिट बैठता है।’
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited