
प्रतीक शाह पर बरसे हंसल मेहता
करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’ के सिनेमेटोग्राफर प्रतीक शाह पर यौन शोषण का आरोप लगा है। यह वही फिल्म है जिसका प्रीमियर हाल ही के दिनों में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हुआ था और इसके निर्देशक नीरज घायवान, निर्माता करण जौहर और अभिनेता ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा ने फिल्म के प्रीमियर के दौरान कान्स के रेड कार्पेट पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। प्रतीक शाह के खिलाफ कई महिलाओं ने उन पर शोषण और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रतीक शाह के आरोपों से धर्मा प्रोडक्शन ने पहले ही खुद को अलग कर लिया है और अब फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है।
क्या बोले हंसल मेहता?
हंसल मेहता ने एक्स पर एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ चुप्पी तोड़ी जानी चाहिए और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हंसल मेहता ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘दुर्व्यवहार चुप्पी में पनपता है। यह भय में पनपता है। सत्ता में बैठे लोगों द्वारा किए गए हिंसक व्यवहार की गहन जांच होनी चाहिए। अगर यह सच पाया जाता है, तो इसे बिना किसी देरी के उजागर किया जाना चाहिए। लंबे समय से, शिकारियों ने पीड़ितों को चुप कराने के लिए प्रभाव, विशेषाधिकार और भय को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है। इस चुप्पी को तोड़ा जाना चाहिए।’
हर उत्पीड़न यौन उत्पीड़न जैसा है- मेहता
हंसल मेहता आगे कहते हैं कि, सत्ता का दुरुपयोग किसी जेंडर तक सीमित नहीं है। वह आगे लिखते हैं- ‘अधिकार के पदों पर बैठी महिलाओं ने भी नुकसान पहुंचाया है। शोषण के कई रूप हैं। यह हमेशा यौन नहीं होता। मानसिक, भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक शोषण भी उतना ही दर्दनाक हो सकता है। यह उतना ही उल्लंघनकारी हो सकता है। वर्क प्लेस, खासकर रचनात्मक कार्यस्थल, अक्सर जहर छिपाते हैं। इसे रोकना होगा। कोई भी कला, कोई भी फिल्म, कोई भी स्क्रिप्ट किसी की सुरक्षा या मानसिक संतुलन की कीमत पर नहीं होनी चाहिए। पीड़ितों को एक आवाज की जरूरत है। उन्हें एक ऐसी व्यवस्था की जरूरत है जो सुनती हो और काम करती हो। जवाबदेही की संस्कृति को खत्म नहीं किया जाना चाहिए। इसे और बेहतर बनाना होगा।’
क्या है पूरा मामला?
फिल्म ‘होमबाउंड’ में काम कर चुके सिनेमैटोग्राफर प्रतीक शाह पर हाल ही में कई महिलाओं ने अनुचित व्यवहार और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले पर फिल्म निर्माता अभिनव सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने प्रतीक शाह पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें लिखा था, ‘प्रतीक लोगों को भावनात्मक रूप से प्रताड़ित करते हैं, साथ ही चीजों को गलत तरीके से पेश करते हैं।’
धर्मा प्रोडक्शन्स की प्रतिक्रिया
इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए धर्मा प्रोडक्शंस ने कहा कि बैनर की अनुचित व्यवहार और यौन उत्पीड़न के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है। उनके बयान में कहा गया है, ‘प्रतीक शाह होमबाउंड प्रोजेक्ट पर एक फ्रीलांसर थे और सीमित अवधि के लिए इस पर काम कर रहे थे। हमारे साथ उनका अनुबंध पूरा हो चुका है। इस अवधि के दौरान, हमारी आंतरिक समिति को हमारी फिल्म होमबाउंड के किसी भी कलाकार या क्रू से उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली।’
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited