)
Farhan Akhtar and Shibani Dandekar Funny Video: बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानते हैं. फरहान जितना डीप टॉक कर लेते हैं, उतने ही मस्तीखोर भी हैं. एक्टर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जोकि तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ ही उन्होंने बताया कि वे दुनिया के साथ क्या करना चाहते हैं. सामने आए इस वीडियो में फरहान के साथ उनकी पत्नी शिबानी दांडेकर नजर आ रही हैं. वीडियो में फरहान उनकी हाई हील्स पहने हुए दिखे हैं. वहीं दोनों साथ में मिलकर खूब मस्ती भी कर रहे हैं.
वायरल हुआ फरहान-शिबानी का वीडियो
सामने आए इस रील में शिबानी जेसी जे. के ‘प्राइस टैग’ गाने के बोल पर लिप-सिंक करती नजर आईं. वहीं, फरहान बोल में बताए गए एक्शन की नकल करते दिखे. चश्मे, हील्स और घड़ियों के साथ मजेदार अंदाज में नकल उतारते हुए उन्होंने ट्रैक को फैंस के सामने रखा. रील को फैंस के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने भी पसंद किया और कमेंट सेक्शन में खूब तारीफ करते नजर आए. जोया अख्तर ने कमेंट सेक्शन में हंसी वाली इमोजी पोस्ट की. फराह खान ने कमेंट किया, ‘फारू बहुत फनी है, मेरा भाई.’ दीया मिर्जा ने लिखा, ‘क्यूटीज.’ मिनी माथुर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हाहाहा बहुत प्यारा.’ फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर ने रेड हार्ट वाले इमोटिकॉन्स के साथ कमेंट किया। गौहर खान ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘हाहाहा यह आज का इंटरनेट पर सबसे प्यारा पीस होना चाहिए।’
आलिया भट्ट फिर से बनने वाली हैं मां? दूसरे बच्चे पर रणबीर कपूर ने दिया ये हिंट
हेल्थ अपडेट शेयर कर चुके हैं फरहान अख्तर
इससे पहले फरहान अख्तर ने अपनी हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि मेनिस्कस टियर और उसके बाद की सर्जरी के बाद जिंदगी पटरी पर लौट रही है. लेटेस्ट पोस्ट में एक्टर ने खुलासा किया कि पिछले साल उन्हें मेनिस्कस टियर हुआ था और दिसंबर में सर्जरी हुई थी। उन्होंने अपनी रिकवरी को लेकर कहा कि अब वह ठीक हो रहे हैं. इस बीच एक्टर हाल ही में ‘जिंदगी को यस बोल’ के लिए ऋतिक रोशन और अभय देओल के साथ नजर आए. यह पांच एपिसोड की रोमांचक सीरीज है, जिसमें उनकी फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की दोस्ती और उत्साह फिर से नजर आएगी. साल 2011 में सिनेमाघरों में आई ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के चौदह साल बाद फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन और अभय देओल का एक रोमांचक सीरीज के लिए फिर से साथ आना प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सीरीज की शूटिंग अबू धाबी के यास द्वीप पर हुई है.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited