
पाकिस्तानी कलाकारों पर भड़कीं सेलिना जेटली।
22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा भारतीय पर्यटकों पर पहलगाम में हमले के बाद भारत में फवाद खान की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। IFTDA के अध्यक्ष अशोक पंडित ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम न करने का आग्रह किया। वहीं भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के साथ पहलगाम हमले का बदला लिया। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कुछ पाकिस्तानी कलाकारों ने भारत पर निशाना साधना शुरू कर दिया, जिसे लेकर AICWA ने पाकिस्तानी कलाकारों के ‘भारत विरोधी’ बयानों के लिए उनकी कड़ी निंदा की। अब बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली ने भी फवाद और माहिरा खान की टिप्पणी को लेकर उन्हें निशाने पर लिया है।
पाकिस्तानी कलाकारों पर भड़कीं सेलिना जेटली
न्यूज18 शोशा से बातचीत में सेलिना जेटली ने कहा, “भारत को सबसे पहले आना चाहिए। हमारा राष्ट्रीय हित हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। पाकिस्तानी कलाकार हमारे संपन्न मनोरंजन उद्योग से लाभ उठाने के लिए तत्पर हैं, लेकिन उनकी सरकार द्वारा समर्थित आतंकवाद के बारे में चुप रहते हैं। उनके पास बदलाव की मांग करने और हिंसा की निंदा करने के लिए मंच हैं, फिर भी वे इस पर चुप्पी चुनते हैं। जब तक वास्तविक जवाबदेही नहीं होती और आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए ईमानदार प्रयास नहीं होते, तब तक हमें दृढ़ रहना चाहिए और क्लियर बाउंड्री बनाए रखना चाहिए।”
देशभक्ति मेरे डीएनए में है- सेलिना
सेलिना आगे कहती हैं, “जब लाखों लोगों को प्रभावित करने की शक्ति रखने वाले लोग चुप्पी साध लेते हैं, तो वह चुप्पी बहरी हो जाती है। देशभक्ति का मतलब दिखावा करना नहीं है, इसका मतलब है अपने देश के लिए उस समय खड़े होना जब उसे आपकी सबसे ज्यादा जरूरत हो। इतिहास हमेशा याद रखेगा कि कौन खड़ा हुआ और कौन पीछे हट गया। लेकिन, सम्मानित युद्ध के दिग्गजों की बेटी और पोती और एक स्पेशल फोर्स ऑफिसर की बहन के रूप में मैं यह पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि देशभक्ति मेरे डीएनए में है।”
सेलिना ने की सरकार और सशस्त्र बलों के प्रयासों की तारीफ
इसी के साथ सेलिना जेटली ने सरकार और सशस्त्र बलों द्वारा किए गए प्रयासों को अपना समर्थन देने वालों की तारीफ की। अभिनेत्री ने कहा, “यह बिल्कुल वैसी ही एकजुटता है जो मायने रखती है। जब हमारे सैनिक फ्रंटलाइन पर खड़े होते हैं और परिवार कभी ना सोच पाने वाली क्षति का शोक मनाते हैं, तो हमारे इंडस्ट्री के लिए रुककर चिंतन करना उचित है। यह एकता एक संदेश देती है – कि हमारा देश और इसके लोग हर चीज से पहले आते हैं। सच्ची देशभक्ति साझा दुख सबसे अधिक चमकती है।”
पोस्टर से हटे फवाद, माहिरा और मावरा
बता दें, फवाद खान ‘अबीर गुलाल’ के साथ बॉलीवुड में कमबैक की तैयारी में थे, लेकिन पहलगाम हमले के बाद ही उनकी फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसी के साथ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। यही नहीं हानिया आमिर, अली जफर, माहिरा खान, आयजा खान, मावरा होकेन, फवाद खान, आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान सहित कई पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। इसके अलावा, फवाद, माहिरा और मावरा होकेन को क्रमशः ‘कपूर एंड संस’, ‘रईस’ और ‘सनम तेरी कसम’ के पोस्टर से म्यूजिक प्लेटफार्मों पर हटा दिया गया है।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited