
अमाल मलिक।
‘बिग बॉस 19’ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में कई शानदार कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं, जो लोगों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बार शो काफी बज भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। इस सीजन में एक कंटेस्टेंट काफी चर्चा में आया है, जो अपने आपको ठीक वैसा ही दिखा रहा है जैसा वो असल में है। पारिवारिक विवाद के बाद ये कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बना और अब घर में हर किसी का दिल जीत रहा है। फिल्मी परिवार से आने वाला ये कंटेस्टेंट बीबी हाउस का सबसे अमीर कंटेस्टेंट है। गौरव खन्ना, तानिया मित्तल, जीशान कादरी जैसे नामी घर वालों को भी ये नेट वर्थ के मामले में काफी पीछे छोड़ चुका है।
इस तरह इंडस्ट्री में आए अमाल मलिक
प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार, गायक और निर्माता अमाल मलिक ने अपनी भावनात्मक धुनों और सुपरहिट गानों के जरिए बॉलीवुड में एक खास पहचान बनाई है। 16 जून 1990 को मुंबई में जन्मे अमाल एक संगीतप्रेमी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह संगीत निर्देशक डब्बू मलिक के बेटे, मशहूर संगीतकार अनु मलिक के भतीजे और दिग्गज सरदार मलिक के पोते हैं। उनके छोटे भाई अरमान मलिक भी एक लोकप्रिय पार्श्व गायक हैं। अमाल ने अपने करियर की शुरुआत संगीतकार अमर मोहिले के सहायक के रूप में की और 2014 में सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से बतौर संगीत निर्देशक बॉलीवुड में कदम रखा।
यहां देखें पोस्ट
शो में कर रहे रॉक
इसके बाद उन्होंने ‘सूरज डूबा है’ (रॉय), ‘मैं हूँ हीरो तेरा’ (हीरो) और ‘कबीर सिंह’ जैसे कई हिट साउंडट्रैक्स दिए और उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी मिले। 2025 में सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे ‘बिग बॉस 19’ में अमाल मलिक की एंट्री ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है। शो में उन्होंने अपने निजी जीवन, विशेष रूप से क्लिनिकल डिप्रेशन और पारिवारिक रिश्तों के तनाव पर खुलकर बात की, जिसने दर्शकों से उन्हें और भी जोड़ दिया है। उनका साफगोई भरा व्यक्तित्व और संगीत के प्रति जुनून उन्हें इस रियलिटी शो का एक मजबूत और संवेदनशील प्रतिभागी बनाता है। शो में आने से पहले वो एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चर्चा में आए थे, जिसमें उन्होंने बताया था कि किस तरह वो परिवार से परेशान जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया था। इस पर उनकी फैमिली ने भी रिएक्ट किया था।
जानें कैसे बनाई इतनी नेटवर्थ
जहां तक उनकी संपत्ति का सवाल है, 2025 तक अमाल मलिक की अनुमानित कुल संपत्ति ₹37.5 करोड़ से ₹43 करोड़ के बीच मानी जा रही है। उनकी आय के प्रमुख स्रोतों में बॉलीवुड फिल्मों के लिए संगीत निर्देशन, प्लेबैक सिंगिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट, गानों की रॉयल्टी और लाइव परफॉर्मेंस शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने नए कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में भी निवेश किया है, जिससे उनके वित्तीय पोर्टफोलियो को मजबूती मिली है। अपनी प्रतिभा, मेहनत और पारदर्शी व्यक्तित्व के चलते अमाल मलिक आज न सिर्फ एक सफल संगीतकार हैं, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा भी बन चुके हैं।
ये भी पढ़ें: संजय कपूर से शादी से पहले क्या डबल डेटिंग कर रही थीं करिश्मा कपूर? इस बिजनेसमैन और सुपरस्टार से जुड़ा था नाम
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited