
दीपक तिजोरी।
बॉलीवुड एक्टर दीपक तिजोरी की बेटी समारा तिजोरी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। भले ही उनका नाम अभी तक बड़े स्तर पर स्टार किड्स की लिस्ट में शामिल न हुआ हो, लेकिन अपने काम और मेहनत के दम पर वह धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं। समारा जल्द ही भूमि पेडनेकर स्टारर वेब सीरीज़ “दलदल” में नजर आने वाली हैं, जो 30 जनवरी से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज़ में समारा एक अहम भूमिका निभा रही हैं, जिसे लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता बनी हुई है।
समारा के लिए दलदल बड़ा ब्रेक
हालांकि कई लोग इसे समारा तिजोरी का बड़ा ब्रेक मान रहे हैं, लेकिन यह उनका एक्टिंग डेब्यू नहीं है। समारा पिछले चार सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और लगातार अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के जरिए खुद को साबित करने की कोशिश कर रही हैं। अब ‘दलदल’ के जरिए उन्हें एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका मिला है और फैंस को उम्मीद है कि यह शो उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है।
समारा तिजोरी कौन हैं?
समारा तिजोरी ने साल 2021 में फिल्मों में कदम रखा था। उन्होंने अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म “बॉब बिस्वास” में जूनियर बच्चन की बेटी मिनी बिस्वास का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनका रोल छोटा था, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय से ध्यान जरूर खींचा। इसके बाद साल 2022 में वह साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज मासूम में नजर आईं। हालांकि इस शो से उन्हें वह पहचान नहीं मिल पाई, जिसकी उन्हें उम्मीद थी। अब समारा भूमि पेडनेकर के साथ “दलदल” में दिखाई देंगी, जहां वह एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों और दर्शकों को लग रहा है कि इस बार समारा को अपनी अभिनय क्षमता दिखाने का पूरा मौका मिलेगा।
पढ़ाई और ट्रेनिंग में भी आगे
समारा तिजोरी ने अभिनय को गंभीरता से लिया है और इसके लिए उन्होंने प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली है। उन्होंने जेफ गोल्डबर्ग एक्टिंग स्टूडियो से एक्टिंग की ट्रेनिंग हासिल की है। इसके अलावा वह एक ट्रेंड डांसर भी हैं। समारा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से की थी। 16 साल की उम्र में वह राजस्थान चली गईं, जहां उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के साथ-साथ समारा खेलों में भी काफी एक्टिव रही हैं। वह नेशनल लेवल की सॉकर प्लेयर रह चुकी हैं, जो उनकी मेहनत और डिसिप्लिन को दर्शाता है। इसके अलावा उन्होंने मुंबई के एक कॉलेज से साइकोलॉजी में बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री भी हासिल की है। असल जिंदगी में समारा काफी स्टाइलिश हैं, जिसका श्रेय उनकी मां शिवानी तिजोरी को भी जाता है, जो पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं।
जब 13 साल की उम्र में हुआ था अपहरण
समारा की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया, जब उन्हें एक बेहद डरावने अनुभव से गुजरना पड़ा। 13 साल की उम्र में समारा का अपहरण हो गया था। ओशिवारा पुलिस के मुताबिक, समारा अपनी एक दोस्त के साथ शॉपिंग करने गई थीं। वापस लौटते समय एक ऑटो ड्राइवर ने उन्हें रोका और जबरदस्ती अपनी रिक्शा में बैठाकर ले गया। इस घटना से समारा की दोस्त घबरा गई और उसने तुरंत उनके पिता दीपक तिजोरी को इसकी जानकारी दी। दीपक तिजोरी ने बिना देरी किए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सौभाग्य से कुछ घंटों बाद समारा सुरक्षित अपने घर लौट आईं। यह घटना उनके परिवार के लिए बेहद डरावनी और भावनात्मक रही।
दलदल के बारे में
वेब सीरीज दलदल विश्व धामीजा की किताब “भिंडी बाजार” पर आधारित है। इस सीरीज का निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया है। शो में समारा तिजोरी एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं, जो कहानी में अहम मोड़ लेकर आती है। ट्रेलर से साफ है कि उनका किरदार मजबूत और प्रभावशाली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 30 जनवरी को रिलीज होने के बाद दलदल दर्शकों पर क्या असर डालती है और क्या यह शो समारा तिजोरी के करियर को नई उड़ान देने में कामयाब होता है या नहीं।
ये भी पढ़ें: Border 2 Movie Release Live Updates: सनी की फिल्म में धर्मेंद्र का अंश, अलग अंदाज में पापा को दिया ट्रिब्यूट
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



