
बसीर अली, कुनिका सदानंद
बिग बॉस 19 में शुरुआत से ही हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। तमाम कंटेस्टेंट आगे निकलने की होड़ में एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका हाथ से जाने देने को तैयार नहीं हैं। खासतौर पर बीते वीकेंड का वार के बाद तमाम घरवारे फ्रंट फुट पर आकर खेलना शुरू कर चुके हैं, जिसके चलते बसीर अली-गौरव खन्ना से लेकर कुनिका सदानंद-जीशान कादरी आपस में भिड़ते दिखाई दिए। बीते वीकेंड का वार में सुपरस्टार सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स की उनके स्लो गेम के लिए क्लास लगाई, जिसमें बसीर अली, मृदुल तिवारी और गौरव खन्ना के नाम शुमार हैं। वीकेंड का वार में मिली फटकार के बाद अब बसीर अली का एंग्री मोड ऑन हो चुका है।
कुनिका से भिड़े बसीर
बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में पहले तो कुनिका सदानंद और जीशान कादरी आपस में भिड़ते दिखाई देते हैं और फिर बसीर अली भी कुनिका की हरकतों पर भड़कते दिखाई दिए। कुनिका से नाराज बसीर कहते हैं कि कोई इनके लिए मुख्य द्वार खुलवाए और इन्हें बाहर भेजे। बसीर, कुनिका सदानंद पर आरोप लगाते हैं कि वह उनकी और फरहाना की दोस्ती में दरार डालने की कोशिश कर रही हैं।
बसीर-कुनिका में जमकर हुआ बवाल
बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में देखा गया कि कुनिका एक्सरसाइज कर रही होती हैं, तभी बसीर आते हैं और कुनिका से भिड़ जाते हैं। बसीर कुनिका को बाहर भेजे जाने की बात कहते हैं। वह कहते हैं- ‘कोई मुख्य द्वार खोलो इनके लिए, इन्हें बहुत परेशानी हो रही है। जब देखो हरकतें करती रहती हैं।’ इस पर कुनिका, बसीर पर उन्हें उकसाने का आरोप लगाती हैं तो जवाब में बसीर ने कहा- ‘मैं किसी को नहीं उकसा रहा, अभी पता चला कि आप दूसरी परेशानी खड़ी कर रही हैं।’
कुनिका-जीशान कादरी मे भी भिड़ंत
दूसरी तरफ बिग बॉस सीजन 19 के घर में कुनिका सदानंद और जीशान कादरी के बीच भी तीखी बहस देखने को मिली। सीजन की शुरुआत से ही दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच एक जैसा तालमेल नहीं रहा है और अक्सर दोनों एक-दूसरे से भिड़ते नजर आते हैं। अब आज के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि दोनों किचन के काम को लेकर एक-दूसरे से बहस करते दिखाई दिए। बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने गुस्से में एक-दूसरे का अपमान भी किया।
गौरव खन्ना से भी बसीर की लड़ाई
कुनिका से पहले, बसीर गौरव खन्ना से भी भिड़ते नजर आए थे। बीते एपिसोड में बसीर, रसोई में खड़े होकर गौरव खन्ना के गेम प्लान पर सवाल उठाए थे और उनका कहना है कि वह गौरव का असली रूप सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर गौरव भी उन्हें बराबर से जवाब देते हैं। बसीर, गौरव से कहते हैं – ‘तुम चाकू की तरह खेलते हो’, जवाब में गौरव ने कहा- ‘तुम ही मुझे ट्रिगर करते हो, मैं तो तुमसे नॉर्मल बात कर रहा था।’ देखते ही देखते दोनों के बीच तनातनी बढ़ने लगती है और फिर दोनों आपस में भिड़ जाते हैं।
ये भी पढ़ें-
‘हंगामा’ के लिए परेश रावल नहीं ये सुपरस्टार थे प्रियदर्शन की पहली पसंद, बताई क्या थी वजह
क्या मामा आदर जैन की शादी में नानी नीतू कपूर से नाराज थी समारा? फराह खान के वीडियो में हुआ खुलासा
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited