
साई पल्लवी।
सीधी-सादी दिखने वाली, भारतीय परिवधानों में नजर आने वाली और इंटिमेट सीन से बचने वाली एक्ट्रेस की जब भी बात होती है तो आपके दिमाग में एक हीरोइन की सूरत जरूर फ्लैश होती होगी। ये एक्ट्रेस बिना मेकअप के पर्दे पर आने की हिम्मत रखती है। चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने के बजाए, इन्हें अपनी खूबसूरत मुस्कान के साथ स्विकारने वाली हीरोइन कमाल की डांसर भी है। डांसिंग करियर को छोड़ एक्टिंग में आई ये हसीना पहले एक डॉक्टर थी। जी हां, मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद इन्होंने डॉक्टरी को पेशा नहीं बनाया, बल्कि फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाने की ठानी। अब तो शायद आप समझ गए होंगे कि आखिर ये हसीना है कौन? ये कोई और नहीं बल्कि साई पल्लवी हैं।
इस देश से की है मेडिकल की पढ़ाई
साई पल्लवी की यात्रा साधारण नहीं रही है। शिक्षा के प्रति जुनून रखने वाली मेडिकल छात्रा से लेकर कमाल की डांसर और अभिनेत्री बनने का उनका सफर जिंदगी में आए कई मोड़ के साथ पूरा हुआ। उन्होंने सिनेमा की दुनिया में आने के लिए अलग राह चुनी। सिल्वर स्क्रीन पर आना और स्टारडम तक पहुंचना उनकी प्रतिभा, कड़ी मेहनत और अटूट दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। साई पल्लवी काफी पढ़ी लिखी हैं। उन्होंने जॉर्जिया के त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है, जो उनके सफल अभिनय करियर के साथ-साथ शिक्षा के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
डांस रियलिटी शो का रहीं हिस्सा
‘अमरन’ की अभिनेत्री एक डांसर भी हैं। वो कई डांस रियलिटी शो का हिस्सा भी बन चुकी हैं, जहां उन्होंने अपनी डांस स्किल्स का प्रदर्शन किया। साई पल्लवी के हाथ एक बार शानदार ऑफर लगा था, लेकिन एक्ट्रेस ने अपने विचारों से समझौता नहीं किया और इस ऑफर को लात मार दी। साई पल्लवी ने फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन के लिए 2 करोड़ का ऑफर ठुकरा दिया था। बिहाइंडवुड्स के साथ एक इंटरव्यू में साई पल्लवी ने खुलासा किया कि वो गलत चीज का प्रचार नहीं करना चाहती थीं, इसलिए डील को ठुकरा दिया। उन्होंने आत्मविश्वास और प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
इस फिल्म से किया डेब्यू
साई पल्लवी ने मलयालम फिल्म ‘प्रेमम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, जहां उन्होंने मलार की भूमिका निभाई। एक ऐसा किरदार जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया और उन्हें एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया। उनकी हिट फिल्मों में ‘फिदा’, ‘मारी 2’, ‘काली’, ‘एनजीके’ आदि शामिल हैं। साई पल्लवी ने IIFA अवार्ड्स और SIIMA अवार्ड्स सहित कई पुरस्कार जीते हैं। साल 2021 में उन्हें फोर्ब्स इंडिया की 30 साल से कम उम्र के 30 सबसे होनहार और प्रेरक पेशेवरों, कलाकारों और उद्यमियों की सूची में भी शामिल किया गया था।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited